कही 2 अप्रैल में दलितों का समर्थन करके मैंने गलती तो नहीं कर दी न : उदित राज

नई दिल्ली : टिकट कटने से बौखलाए दलित नेता उदित राज दना दन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर सवाल उठा रहे है। शाम को आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री से 5 सवाल उदित राज ने पूछे है।

पहले सवाल में उन्होंने पूछा क्या मोदी पर आँख मूँद कर भरोसा करना उनकी भूल थी? और अपनी पार्टी सोशल जस्टिस पार्टी का विलय बीजेपी में करना उनकी भूल रही।

वही दूसरे सवाल में उदित राज ने पूछा क्या एक मात्र दलित नेता होना उनकी गलती है जिसकी सजा पार्टी उन्हें दे रही है।
सूत्रों से मिल रही खबरों के बीच यह अटकले लगायी जा रही है की बीजेपी उत्तर पश्चिम सीट से हंसराज हंस को टिकट दे सकती है।

आपको बता दे की लगातार अपने सवर्ण विरोधी बयानों से उदित राज ने पार्टी को संकट में डाला है। इससे पहले प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण, न्यायपालिका में आरक्षण व एससी एसटी एक्ट पर उदित राज पार्टी को लपेट चुके थे जिससे हाई कमान काफी नाराज चल रहा था।



आगे उदित राज ने मोदी से सवाल किया क्या 2 अप्रैल को हुए दलितों के भारत बंद का समर्थन करना उनकी गलती थी या सुप्रीम कोर्ट को दलित व पिछड़ा विरोधी बताना उनकी गलती थी।

खैर पार्टी को जो फैसला लेना था वो वह ले चुकी है अब देखना यह होगा की दुबारा डॉ से चौकीदार बने उदित राज कब तक चौकीदार का तमगा लिए घूम पाते है क्यूंकि इससे पहले उन्होंने टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ने की धमकी दे डाली थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डॉ से एक बार फिर चौकीदार बने उदित राज, चंद घंटे पहले हटाया था नाम से चौकीदार

Next Story

बड़ी खबर: टिकट कटने के बाद उदित राज हुए कांग्रेस में शामिल

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…