‘योगी जी ने कहा था मैं आऊँगा तो न्याय करूंगा, आज उन्होंने किया’: रो पड़े मुख्तार पर POTA लगाने वाले DSP

लखनऊ: साल 2004 में यूपी के बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी पर पोटा (प्रीवेंशन आफ टेररिज्म एक्ट 2002) के तहत सख्त कार्रवाई करने वाले तत्कालीन डीएसपी शैलेन्द्र सिंह पर दर्ज मुकदमे योगी सरकार ने वापस ले लिए है।

डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि साल 2004 में यूपी के माफिया मुफ्तार अंसारी के पास सेना की चोरी हुई एलएमजी (लाइट मशीन गन) बरामद हुई थी, यह एलएमजी भारतीय सेना की एक भगोड़े जवान ने सेना के भंडार से चुराई और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को बेच दी।

जब डीएसपी शैलेंद्र को इसकी भनक लगे तो मुख्तार अंसारी के खिलाफ डी एस पी सिंह ने पोटा के तहत कार्यवाही की जिससे तत्कालीन एसपी सरकार ने उन पर दबाव बनाया और शैलेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
ज्ञात हो तब जिलाधिकारी कार्यालय के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने शैलेंद्र सिंह के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया जिससे शैलेंद्र सिंह को जेल जाना पड़ा।

एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में शैलेंद्र सिंह अपनी कहानी को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि “जब सेना से चोरी हुई मशीन बरामद हुई थी तो मैंने मुख्तार अंसारी के खिलाफ पोटा के तहत कार्रवाई जब मुख्तार अंसारी को इसका पता चला तो मुख्तार ने तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार पर दबाव बनाया और मुझ पर मुख्तार के खिलाफ केस वापस लेने का दबाव डाला गया और मुझे प्रताड़ित किया गया।”

“मुझसे कहा जाने लगा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुझसे नाराज है और दबाव में आकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।” डिप्टी एसपी ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ कार्यवाही से मुख्यमंत्री मुलायम इतना नाराज थे कि रातों-रात बड़े बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया।

इसके बाद शैलेंद्र सिंह पर कई मुकदमे दर्ज हुए जो उनके अनुसार राजनीतिक से प्रेरित थे जिसके बाद शैलेंद्र को जेल भी जाना पड़ा।लेकिन योगी सरकार ने सत्ता में आते ही उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया जिसकी सुकृति सीजेएम न्यायालय ने 6 मार्च को दे दी है।

नौकरी से इस्तीफा देने के बाद शैलेंद्र सिंह अब लखनऊ में जैविक खेती कर रहे हैं। वे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाली जानवरों को अपनी गौशाला में आश्रय देते हैं। उन्होंने जैविक खेती से किसानों की आय दोगुनी करने और लागत कम करने की योजना बनाई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UAE के पहले हिंदू मंदिर का नींव का काम लगभग पूरा, रामायण महाभारत के चित्रों से हुई है नक्काशी

Next Story

होली के मौके पर DJ पर नाच रहे मासूम से अजय रैदास ने किया दुष्कर्म, फेफड़ा फटने से हुई मौत

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…