MP: महिला सशक्तीकरण या अन्य समाजोपयोगी विषय वाली फिल्मों को टैक्स छूट दे सकती है शिवराज सरकार

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण हो फिल्मों की थीम।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में देश और विदेश के फिल्मकारों को सार्थक फिल्म निर्माण के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। फीचर फिल्म हो अथवा वृत्तचित्र इनकी थीम यदि महिला सशक्तीकरण या अन्य समाजोपयोगी विषय हैं तो उसके लिए राज्य सरकार पूरा प्रोत्साहन देगी। ऐसी फिल्मों को टैक्स से छूट संबंधी सुविधा भी प्रदान की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह बात आज उनसे भेंट करने आई मध्यप्रदेश की बेटी और हॉलीवुड में फिल्म निर्माण से जुड़ी निर्देशक और लेखिका श्वेता राय से चर्चा के दौरान कही। 

चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिल्मांकन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पर्यटन सहित अन्य उद्योगों व व्यवसायों के विकास में भी मदद मिलेगी। स्थानीय प्रतिभाओं सहित अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस अवसर पर श्वेता के पिता प्रो. सुरेंद्र कुमांर राय, माता अनिता राय और पूर्व मंत्री संजय पाठक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मों में महिला पात्रों के सशक्तीकरण को प्रमुखता दी जाती रही है। वर्तमान में भी हमारे समाज में महिलाओं ने अपने सक्षम नेतृत्व और कार्यक्षमता का परिचय देते हुए उपलब्धियां हासिल की हैं।

उन्होंने कहा हाल ही में कोरोना काल में मध्यप्रदेश के महिलाओं के स्व सहायता समूहों ने फेस मास्क और सेनिटाइजर निर्माण का कार्य करके बड़ी जनसंख्या को कोरोना के संक्रमण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। ऐसे विषयों को फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का आधार बनाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री को श्वेता राय ने बताया कि उन्होंने विश्व की 10 प्रमुख महिलाओं को केंद्र में रखकर एक फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें भारत की कोविड-19 से बचाव की वैक्सीन में सहयोगी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन और प्रथम पायलट स्वाति रावल शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्वेता के इस प्रयास की सराहना की।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रमुख सचिव संस्कृति शेखर शुक्ला को प्रदेश में फिल्म निर्माण और फिल्मकारों को आवश्यक सहयोग के लिए अधिकृत कर दायित्व सौंपा गया है। श्वेता के फिल्म निर्माण के प्रोजेक्ट के संबंध में भी प्राप्त प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस में फूट, आनंद शर्मा ने बंगाल में पीरजादा की पार्टी से कांग्रेस के गठबंधन को बताया शर्मनाक

Next Story

जम्मू में मस्जिद का मौलवी बनकर रह रहा था रोहिंग्या, फ़र्जी दस्तावेज सहित 2 गिरफ्तार

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…