मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई में फर्जी खबर फैलाने पर ‘द वायर’ व ‘ट्विटर’ समेत 9 पर FIR

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई मामले में सोशल मीडिया पर चलाई गई भ्रामक जानकारी को लेकर ट्विटर समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज की।

गौरतलब है कि गाजियाबाद के लोनी में अब्दुल समद नामक एक मुस्लिम बुजुर्ग की फर्जी ताबीज़ के विवाद में पिटाई कर दी गई थी। हालाँकि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी दावे कर कहा गया कि बुजुर्ग को जबरन जय श्री राम कहलवाया गया और मना करने पर पिटाई की गई। 

वहीं इस भ्रामक प्रचार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गम्भीरता से लिया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गाजियाबाद पुलिस ने IPC 153, 153 – A, 295 – A, 505, 120 – B, 34 के तहत थाना लोनी बॉर्डर पर 1. मौहम्मद जुबैर 2. राना अय्यूब 3. द – वायर 4. सलमान निजामी 5. मसकूर उस्मानी 6 डा. समा मौहम्मद 7 सबा नक़वी 8. Twitter Inc. 9. Twitter Communications India PVT के खिलाफ FIR दर्ज की है।

कैसे फैली थी फर्जी खबर:

मीडिया संस्थानों समेत सोशल मीडिया पर एक खबर व वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया गया कि गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम व्यक्ति अब्दुल समद सैफी पर हमला किया गया और उन्हें ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया।

ये भी दावा किया गया है बुजुर्ग ने कहा कि “मुझे इतना मारा कि मैं दर्द सहन नहीं कर सका। वे कैंची लाए और मेरी दाढ़ी काट दी”।

पुलिस ने खोली थी पोल:

हालांकि खबर वायरल होने के बाद घटना की असलियत गाजियाबाद पुलिस ने सबके सामने रखी जिसमें बताया गया कि गाजियाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05/06/21 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला, लोनी गया था। 

परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू , पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उनके अनुसार अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है, उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ। इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है। 

अब्दुल समद और प्रवेश, आदिल, कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे।

प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व मे ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 14 जून को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रंजिश में मृत व्यक्ति पर ही लगा दिया SC-ST एक्ट, पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो रह गई हैरान

Next Story

BSP में टूट की खबरों पर बोलीं मायावती- घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद की संकीर्ण राजनीति में माहिर है सपा

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…