‘JNU में छात्रों को रोज समस्या होती है इसे हरियाणा करदो शिफ़्ट’- BJP प्रवक्ता नें HRD को भेजा पत्र

मेवात (हरियाणा) : BJP प्रवक्ता नें JNU को दिल्ली की बजाय हरियाणा शिफ़्ट करने के लिए HRD को खत भेजा है।

दिल्ली में स्थित जेएनयू के फीस वृद्धि को लेकर मामला थमा नहीं था कि पड़ोस में चिपके हरियाणा में भी JNU का मुद्दा टपक पड़ा।

21 नवम्बर को हरियाणा से BJP के प्रवक्ता नें JNU को दिल्ली के बजाय हरियाणा शिफ़्ट करने को ख़त MHRD भेज दिया। ये ख़त लिखने वाले हैं रमन मलिक जोकि हरियाणा से बीजेपी के नेता व प्रवक्ता भी हैं।
Raman Malik, Hariyana BJP Spokesperson
रमन मलिक ने HRD को लिखे पत्र में कहा :
देश के शैक्षणिक स्तर और देश की राजधानी दिल्ली के सुनहरे भविष्य के लिए हितकारी होगा, देश की राजधानी में 1019.32 एकड़ में बनी JNU में पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राओं के लिए अलग से दिल्ली NCR में भूमि अधिग्रहण कर यूनिवर्सिटी बनाया जाए। जहां एकांत व खुला स्वच्छ वातावरण हो, राजधानी दिल्ली में JNU में छात्र अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाते। दिल्ली प्रदेश बहुत भीड़-भाड़ वाला शहर है, जहां इन छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली का वातावरण भी अच्छा नहीं है छात्रों को कच्ची उम्र में अनेक दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों को हर रोज किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है और उनपर हर प्रकार का दुष्प्रभाव भी हावी होता है। देखने में आया है कि कुछ छात्र 40-50 की उम्र में भी अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते यह चिंताजनक है।”
Raman Malik’s Letter To MHRD Regarding JNU

“MHRD निशांक जी से विनम्र निवेदन है कि विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश के मेवात जिले के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के नजदीक उतनी जमीन अधिग्रहण कर स्थापित किया जाए। इस विश्वविद्यालय में विस्थापित करने से एक पिछड़े जिले को विकसित होने का अवसर मिलेगा। वहां छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने का भी अवसर मिलेगा और नए सिरे से विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए नई शुरुआत की जाए। माननीय महोदय हरियाणा सरकारी क्षेत्र के लिए ट्रेन का प्रोजेक्ट पास कर चुकी और भविष्य में यह विश्वविद्यालय स्थापित होता है तो और IGI एयरपोर्ट के मध्य स्थापित होगा हिसाब से विद्यार्थियों को रहेगी।”

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

धर्म परिवर्तन के बाद बंद हो SC-ST का आरक्षण, BJP सांसद नें संसद में उठाई माँग !

Next Story

CM बनें फडनवीस; राउत बोले- 9 बजे तक अजित साथ में फ़िर अचानक लुप्त, तभी शक हुआ था

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…