इंदौर: रामभक्तों पर पत्थरबाजी करने वालों के 80 अवैध संरचनाओं पर चली JCB, दर्जनों गिरफ्तार

इंदौर: मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस ने मंगलवार को इंदौर के गौतमपुरा इलाके के चंदनखेड़ी गांव में भगवा कार्यकर्ताओं पर पथराव करने के आरोप में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए जा रहे थे उसी समय रैली में पत्थरबाजी की गई थी।

गोली लगने से एक सहित एक दर्जन लोग हिंसा में घायल हो गए। 39 लोगों के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज की गई है – एक धार्मिक स्थान पर दंगा करने, हत्या के प्रयास, गोली चलाने और अपराध करने के लिए। गौतमपुरा के पुलिस थाना प्रभारी को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने के लिए निलंबित कर दिया गया है, इसलिए स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए देपालपुर के एसडीओपी को भेजा गया है।

प्रशासन ने बुधवार को एक सड़क के साथ लगभग 80 घरों के हिस्सों को हटाना शुरू कर दिया, जहां से भगवा कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विध्वंस पिछले दिन की हिंसा के प्रतिशोध में था, लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार किया। डिपो के एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने कहा, “हमने चंदनखेड़ी गांव में लेन के दोनों ओर स्थित लगभग 80 संरचनाओं को सड़क के चौड़ीकरण के लिए 10 फीट दूर करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी हमारी मदद कर रहे हैं और बाधाओं को दूर कर रहे हैं।”

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को गौतमपुरा में 100 से अधिक लोगों ने चंदा इकट्ठा करने के लिए एक रामनिधि संगठन की रैली निकाली थी। चंदनखेड़ी से गुजरते समय, कुछ लोग एक ईदगाह के सामने रुक गए और हनुमान चालीसा का जाप करने लगे। इससे शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे बवाल मच गया।

एफआईआर में से एक कुछ लोगों के खिलाफ है जिन्होंने गोलियां चलाईं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
एसपी (पश्चिम) महेशचंद जैन के मुताबिक, चांदनखेड़ी में फिलहाल शांति है। मंगलवार दोपहर रैली के संयोजक भारतसिंह आंजना की शिकायत पर सद्दाम, गब्बर, अय्यूब, गफ्फार सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया था। वहीं दूसरा केस धर्माट निवासी भेरूलाल की शिकायत पर सलीम पटेल, सद्दाम, फईम, इमरान, शाहरुख, रफीक, रजमान सहित 23 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था। एसपी के मुताबिक, एक केस मीनार तोड़ने पर दर्ज हुआ है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अयोध्या में राम मंदिर बन रहा तो आंध्र में राम मूर्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया गया

Next Story

घण्टों की सर्जरी के दौरान महिला पढ़ती रही गीता श्लोक, सर्जरी सफल, डॉक्टर अचम्भित

Latest from एमपी पेंच

मुस्लिम युवकों की शर्मनाक करतूत, महाकाल की शाही सवारी के दौरान छत से लोगों पर थूका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन- मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान मुस्लिम युवकों की बेहद ही…

दलित परिवार के द्वारा धर्मांतरण का दबाव बनाने पर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में विजय नगर थाना क्षेत्र से हैरान और परेशान कर देने…

जनजातीय समुदाय के लोगों ने भरी हुंकार, कहा धर्मांतरण करने वालों को न मिले आदिवासी कोटे का लाभ

भोपाल-  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने धर्म परिवर्तन करने…