भारत-आस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज : 1-1 से बात बराबर

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया । इस तरह से सीरीज 1-1 पर खत्म हुई ।

छोटे पांड्या ने लगाया विकेट का चौका :
सिडनी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया । आर्की शार्ट के 33 व कप्तान आरोन फिंच के 28 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम भारत को 165 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया । इस मैच में हार्दिक पांड्या के छोटे भाई क्रुनाल पांड्या नें 36 रन देकर विकेट का चौका मारा, वहीं कुलदीप को एक विकेट मिला |
चीकू और गब्बर का सुपरहिट ब्लॉकबस्टर शो :
अब बारी आई मेहमान टीम की तो, इस सुपर संडे में रोहित-धवन की सुपरहिट जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए शानदार 67 रन जोड़े । उसके बाद भारत को जीत के दरवाजे तक ले जाने की जिम्मेदारी आई सेनापति विराट कोहली व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पर । कोहली ने कंगारू गेंदबाजों को चुन-चुन कर मारा और इस मुहिम में उनके साथ थे कार्तिक । कोहली ने सबसे ज्यादा 41 गेदों में तूफानी 61 रन बनाए वहीं गब्बर नें छोटा पैकेट बड़ा धमाल का काम करते हुए 22 गेंदों में 41 रन ठोंके ।
इस प्रकार से भारत नें मैच में 2 गेंद पहले ही 6 विकेट की जीत दर्ज की | दूसरा मैच रद्द होने के कारण सीरीज 1-1 के बेनतीजा मुकाबले पर खत्म हुई और अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले जाने हैं |
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मैरी काम नें जिस चैम्पियनशिप में फहराया तिरंगा, उसी में हुई थी भारत की बेइज्जती

Next Story

“तेलंगाना में मिलने वाले अल्पसंख्यकों के 12 प्रतिशत आरक्षण को भाजपा कभी लागु नहीं होने देगी”- अमित शाह

Latest from क्रिकेट

पाक में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर संदेह, खेल मंत्री बोले- पहले भी कई टीमें वहां खेलने से कर चुकी हैं मना

नई दिल्ली: 2025 में पाकिस्तान में होने वाले ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेगा…