कर्नाटक की BJP सरकार ने अल्पसंख्यक कोष में की 44% की कटौती, कांग्रेस भड़की

बेंगलुरु (कर्नाटक): येदियुरप्पा सरकार ने अल्पसंख्यक कोटे के वित्त में बड़ा फेरबदल किया है।

कर्नाटक में बी एस येदियुरप्पा वाली भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए धन में 44 प्रतिशत (468 करोड़ रुपये) की कटौती की गई है। इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में मुस्लिम, जैन, बौद्ध और सिखों को कवर करने वाले कार्यक्रमों को बंद कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्रीमंत पाटिल द्वारा विधान सभा में पेश की गई जानकारी के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में पाँच योजनाओं को हटा दिया गया है और उनके लिए कोई आवंटन नहीं देखा गया है जो मुस्लिम कन्वेंशन हॉल (शादी महल), अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास, बिदाई जैसी योजनाओं के लिए थीं। 

इसके अलावा, अल्पसंख्यकों के उद्देश्य से चल रहे कई कार्यक्रमों में कटौती की गई, जिसमें ईसाईयों के विकास के लिए धन, राज्य में अल्पसंख्यक केंद्र शामिल हैं। इस वित्तीय वर्ष में अल्पसंख्यक कल्याण आवंटन 1,418.98 करोड़ से घटकर 950 करोड़ रह गया है। 

बीदाई पिछली सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार की एक पहल थी जिसका उद्देश्य केवल मुस्लिम महिलाओं के लिए था जिसमें अल्पसंख्यक महिलाओं को 50,000 रुपये की सहायता दी जाती थी। पाटिल ने विधानसभा को जवाब दिया और एक लिखित जवाब में कहा, “2019-20 में 32,516 आवेदन लंबित थे और प्रत्येक को एक बार के निपटान में 25,000 रुपये दिए गए थे, जिसके लिए 81.29 करोड़ रुपये जारी किए गए थे।” 

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी KPCC के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, “अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा का रवैया ज्ञात है। लेकिन, एक सरकार के रूप में उन्हें हर समुदाय को विश्वास में लेना होगा।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts
Previous Story

बर्बर: महिला का बेटे के सामने दलित दबंगो ने किया गैंग रेप फिर हाथ पाँव बांध नहर में फेंका, मौत

Next Story

पुजारी के परिवार पर हमले की फिर कोशिश, पुलिस ने आरोपी परिवार के दो लोगो को किया गिरफ्तार

Latest from धत्त ब्रो

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर बर्थडे केक काटकर मचा रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने 5 हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार: उत्तराखंड की पुलिस ने हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर बर्थडे केक काटकर हुड़दंग मचाते…