इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने है जहाँ जिम ट्रेनर मुस्तफा पर अपना नाम गब्बर बताकर हिन्दू लड़की से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है।
मुस्तफा की पहचान तब उजागर हुई जब महिला गर्भवती हुई और जांच कराने प्रसूति अस्पताल पहुंची। जहाँ अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। जब उसके पति ने अपना पहचान पत्र दिया तो उसे पता चला कि उसका नाम गब्बर नहीं मुस्तफा है। इसके बाद महिला उसके खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची।
प्रदेश के मालवा क्षेत्र में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह में इंदौर और उज्जैन की दो हिन्दू बेटियों ने लव जिहाद के मामलों की पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई। दोनों ही मामलों में पीड़िताओं के साथ ज्यादती और शारीरिक शोषण की बात भी सामने आई है।
अपराध में मुस्तफा की माँ भी शामिल:
दरअसल इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता युवती का परिचय आरोपी युवक की मां से हुआ था। एक कार्यक्रम के दौरान जिम ट्रेनर युवक से भी उसकी दोस्ती हो गई। तब युवक ने अपना नाम युवती को गब्बर बताया था। पीड़िता का आरोप है, मुस्तफा ने उससे अपनी असली पहचान का खुलासा किए बिना पिछले साल अप्रैल में शादी कर ली।
गब्बर की पोल खुलने के बाद अस्पताल में काफी देर तक हंगामा हुआ। मौके पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए। द्वारिकापुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मायके आने पर जमकर मारपीट:
बजरंग दल के जिला संयोजक पप्पू कोचले ने बताया कि 2 अप्रैल 2020 को मुस्तफा ने लड़की के मायके आने पर जमकर मारपीट की और उसके माता-पिता को मारने के साथ ही घर के सामान में भी तोड़-फोड़ की। बजरंग दल को जब इस बात का पता चला तो पुलिस थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुस्तफा के खिलाफ मध्य प्रदेश धर्म स्वंतत्रता अधिनियम 2020 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.