मेरठ: 45 हजार में कर रहे थे रेमेडिसिवर इंजेक्शन का सौदा, आरोपी अदनान, आफ़ताब, हाशिम गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मेरठ में अब नौचंदी और सर्विलांस टीम ने आरटीओ पुल के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग 45 हजार रुपये में इंजेक्शन की डील कर रहे थे।तीनों मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनके पास से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी फरार है। वह क्षेत्र के एक अस्पताल का आपरेशन थिएटर इंचार्ज बताया जा रहा है। 

सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नौचंदी क्षेत्र में एक अस्पताल के कुछ कर्मचारी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त हैं। जल्द ही वे कुछ इंजेक्शन का सौदा करने वाले हैं। नौचंदी पुलिस और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया। टीम को भनक लगी कि मंगलवार कोआरटीओ पुल के पास डील होनी है।

इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में टीम पहुंची और तीन लोगों को पकड़ा गया। मौके पर ही उनके पास से तीन इंजेक्शन मिले। पकड़े गए आरोपियों में अदनान पुत्र जहीरूद्दीन, आफताब पुत्र इसरार निवासी के. ब्लॉक लोहिया नगर थाना खरखौदा और हाशिम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मोमिन नगर फतेल्लापुर रोड थाना लिसाड़ी गेट हैं।

सीओ के मुताबिक मुख्य आरोपी ताजिम पुत्र तनवीर निवासी मोहल्ला बनियापाड़ा थाना कोतवाली है। वह शुभकामना अस्पताल का आपरेशन थियेटर इंचार्ज बताया गया है। ताजिम मुख्य आरोपी है और अभी फरार है।

वहीं इस मामले पर एसएसपी अजय साहिनी ने कहा कि 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी से जुड़ा एक इनपुट पुलिस के हाथ लगा था, इस पर काम करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

त्रिपुरा: DM ने शादी में पंडित को मारा थप्पड़, महिलाओं से की अभद्रता, BJP MLAs ने की निलंबन की माँग

Next Story

UP: युवती के घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी करता, आरोपी शमशाद गिरफ्तार

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…