‘राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा’: पत्रकार राजदीप सरदेसाई, कांग्रेस MP शशि थरूर समेत 8 पर MP पुलिस ने दर्ज की FIR

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा पर अपने ‘भ्रामक’ ट्वीट को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है।

भोपाल के मिसरोद पुलिस इंस्पेक्टर निरंजन शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात एक संजय रघुवंशी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर में नाम रखने वाले पत्रकार मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोस, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ हैं।

उन्होंने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति को भी प्राथमिकी में नामजद किया गया है। उनके खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने), 153 (1) बी (कोई भी कार्य जो रखरखाव के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण है) के तहत दर्ज किया गया।

शर्मा ने कहा कि विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषा या क्षेत्रीय समूहों के बीच सामंजस्य और सार्वजनिक शांति में खलल डालने की संभावना है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने खातों से झूठे और भ्रामक ट्वीट पोस्ट किए।”

शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनकी कार्रवाई से “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा” पैदा हुआ और दिल्ली और अन्य जगहों पर कई लोगों की जान को ख़तरा हुआ।

26 जनवरी को, केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग मनवाने के लिए किसानों यूनियनों द्वारा बुलाए गए ट्रैक्टर रैली के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी किसान पुलिस के साथ भिड़ गए। कई प्रदर्शनकारी लाल किले पर पहुंच गए और स्मारक में घुस गए। कुछ लोगों ने इसके गुंबदों पर धार्मिक झंडे फहराए और प्राचीर पर झंडा फहराया, जहां स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: पुलिसकर्मी ज्योति मिश्रा जो रुकवा चुकीं 250 बालविवाह, ड्यूटी के बावजूद करती हैं समाजसेवा

Next Story

राजस्थान में किन्नरों ने राम मंदिर के लिए दिया दान, कहा: भगवान ने आशीर्वाद दिया था कि कलियुग अच्छा होगा

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…