मुंगेर: 8 साल की बच्ची की बलि चढ़ाने व आँख निकालने के मामले में आरोपी फ़कीर परवेज गिरफ्तार

मुंगेर: बिहार की मुंगेर (Munger) जिले में हाल ही में 8 साल की एक बच्ची (8 Years old minor girl murdered) निर्मम तरीके से की गयी हत्या को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। मुंगेर पुलिस ने सोमवार को बच्ची की हत्या के आरोप में तंत्र मन्त्र करने वाले फ़कीर परवेज आलम समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की है। साथ ही पुलिस ने मामले को मानव बलि से जुड़ा हुआ बताया है।

मुंगेर जिले के एसपी जेजे रेड्डी के मुताबिक बच्ची की बलि चढ़ाई गई थी। जे जे रेड्डी ने बताया कि एक आरोपी दिलीप कुमार नया रामनगर थाना क्षेत्र के पदम गांव का रहने वाला है। तंत्र मन्त्र और जादू टोना करने वाले फ़कीर परवेज आलम ने कहा था कि उसे अपनी पत्नी का गर्भपात रोकने के लिए एक लड़की की बलि देनी होगी।

कई वर्षों तक असफल प्रयास करने के बाद कुमार की पत्नी ने गर्भधारण किया था और इस जोड़े ने इसके पीछे आलम की जादुई शक्तियों को माना। परवेज आलम ने दंपति से कहा कि गर्भवती मां को एक कुंवारी की आंखों और उसके खून से पवित्र एक ताबीज पहननी चाहिए।

दिलीप ने उसके ही गाँव के तनवीर आलम से परामर्श किया, जिसने जोड़े को जादूगर से मिलवाया था, और दशरथ, जो पास के एक गांव फ़रदा में रहते थे, से भी परामर्श किया। दशरथ ने कहा था कि वह अपने पोल्ट्री फार्म में बलि देने की व्यवस्था कर सकते हैं। सब कुछ निर्धारित होने के बाद लड़की को पिछले गुरुवार को उठाया गया। जब वह गंगा के किनारे अपने मछुआरे पिता को दोपहर का भोजन देकर घर लौट रही थी। एसपी ने कहा कि तीनों खगड़िया में जादूगर से मिले और लड़की कि बलि दे दी।

दरअसल पिछले हफ्ते एक 8 साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शरीर सूनसान जगह पर मिला था। जिसकी दोनों आंखें बाहर निकली हुई थीं, और उसके गुप्तांगों पर चोट के निशान ने संदेह को जन्म दिया था कि उसके साथ बलात्कार किया गया था। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। इससे पहले, पुलिस ने हत्या और संदिग्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया था, तथा मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था।

पुलिस ने उस जगह से कुछ सामान बरामद किया था जहां लड़की की बलि दी गई थी। एसपी ने कहा, “दिलीप के अलावा, हमने तनवीर और दशरथ को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक टीम खगड़िया भेजी गई, जहां से जादूगर को गिरफ्तार किया गया।”

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डासना मंदिर में घुसकर नरसिंहानंद सरस्वती के सहयोगी संत नरेशानंद पर चाकू से जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

Next Story

हिंदू रीति रिवाजों से हवन व पूजा कर 15 साल बाद मुस्लिम परिवार के 19 सदस्यों ने की हिंदू धर्म में वापसी

Latest from बिहार