जम्मू: हाल ही में जम्मू-कश्मीर मे जिला परिषद चुनावों में विजयी उम्मीदवारों ने कल शपथग्रहण समारोह में भाग लिया।
वहीं जम्मू संभाग से शपथग्रहण समारोहों से मनमोहक तस्वीरें भी आई। जहां भाजपा के विजयी उम्मीदवारों ने जबरदस्त जोश एवं उत्साह दिखाते हुए संस्कृत में शपथ ली।
शपथग्रहण के बाद सभी निर्वाचित सदस्य को संवैधानिक आधिकार मिले तो सबने एक स्वर में नारे लगाते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
संस्कृत में शपथ बनी आकर्षण:
दरअसल कल के शपथ ग्रहण समारोह में जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले से भाजपा की नव-निर्वाचित जिला परिषद सदस्य शिल्पा दुबे ने देववाणी संस्कृत में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए शिल्पा दुबे ने कहा कि आज मैंने संस्कृत में शपथ इसलिए ली क्योंकि कहा जाता है कि देवों की वाणी संस्कृत थी, संस्कृत से ही सारी भाषाएं उत्पन्न हुई है। आज मैंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है इसलिए मैं चाहती हूं कि सबसे पहले उन देवों को नमस्कार किया जाए जैसे कि कहते हैं कि वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ इसी से मैंने आज शुरूआत की है, मैंने नाम मात्र की शपथ नहीं ली है बल्कि सच में ईश्वर को दिल से हाजिर नाजिर रखकर विनती है कि अपने क्षेत्र के लोगों की मदद करूंगी।
हालांकि शिल्पा दुबे संस्कृत में शपथ लेने वाली अकेली सदस्य नहीं थीं बल्कि उनके अलावा उधमपुर की जगानू सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार ठाकुर परीक्षित सिंह ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली।
वहीं उधमपुर जिले की ही लाटी मरोठी सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार पिंकी देवी ने देववाणी संस्कृत में शपथ लिया।
इन सभी उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।