आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में एक दलित प्रोफेसर द्वारा एक युवती को परेशान व उसके पुरे परिवार पर फर्जी एससी एसटी एक्ट लगवाने का आरोप लगा है। दरअसल मामला राज्य के गुंटूर जिले का है जहां के आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर कार्य रहे कोंडरू सुधीर कुमार ने पीएचडी की छात्रा व उसके परिवार के कुल 7 लोगो पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सुधीर कुमार के मुताबिक पीएचडी छात्रा ऋतू(परिवर्तित नाम) ने उनके जी मेल का पासवर्ड हैक कर उनकी डॉ आंबेडकर पर लिखी एक थीसिस को डिलीट कर दिया था जिसके कारण उनको भारी आघात हुआ है। स्थानीय पुलिस ने तहरीर के मुताबिक ऋतू व उनके परिजनों पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था।
मामले पर जब हमारी टीम ने दोनों पक्षों को जाना तो बेहद ही चौकाने वाले तथ्य सामने आये। ऋतू, जोकि विदेश में रहती है, ने हमें बताया कि कैसे सुधीर कुमार उनपर दोस्ती करने का दबाव डालता था। साथ ही वह उसकी फोटो को एडिट कर वीडियो में लगा देता था। इस कृत्य को लेकर ऋतू ने पुलिस में एक मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है।
आपको बता दें कि सुधीर कुमार ने ऋतू को पीएचडी में को गाइड बनने की बात कहकर शोध में मदद की बात कहता था। इस दौरान दोनों में व्हाट्सप्प व जीमेल पर बात शुरू हुई थी। लेकिन धीरे धीरे सुधीर कुमार छात्रा को गलत मैसेज भेजने लगा। वहीं छात्रा की फोटो को एडिट कर अन्य वीडियो में लगाकर भेजने लगा। जिसपर छात्रा ने आपत्ति जताई। इसी बीच छात्रा को ज्ञात हुआ कि सुधीर गेस्ट फैकल्टी है जिसके चलते आवश्यक योग्यता न रखने की वजह से आवेदन खारिज कर दिया गया। छात्रा ने जब यह बात सुधीर को बताई तो उसने गुस्से में छात्रा व उसके परिजनों पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया। सुधीर इतने पर ही नहीं रुका बल्कि उसने अपने बाइक पर अखिला का नाम इंग्लिश टच में लिखाकर उसे अपने व्हाट्सअप डीपी के तौर पर लगाया हुआ है।
सुधीर कुमार क्रिस्चियन होते हुए ले रहा है एससी सर्टिफिकेट का फायदा
सुधीर कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को जब हमने खंगाला तो ज्ञात हुआ कि सुधीर कुमार क्रिस्चियन मिसिनरी से जुड़ा हुआ है। उसका फेसबुक अकाउंट बाइबिल व जीजस के प्रवचनों से पटा पड़ा है।
अधिक जानकारी जुटाने पर हमें ज्ञात हुआ कि सुधीर बाइबिल मिशन के तहत सिंगापूर भी जाता रहता है। जिसकी एक सार्वजनिक वीडियो हमें यूट्यूब पर भी प्राप्त हुई।
छात्रा सुधीर से कभी नहीं मिली, फिर भी लगवा दिया एससी एसटी एक्ट का मुकदमा
छात्रा के अनुसार वह कभी भी सुधीर से नहीं मिली। बावजूद इसके उसने दोस्ती न करने पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया। छात्रा काफी लम्बे समय से भारत से बाहर ही रहती है और वही से डिस्टेंस लर्निंग के तहत भारत से PHD कर रही है।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.