‘एक एक इंच हिंदुस्तान का है’- जम्मू कश्मीर हाउस के बाहर लगे महबूबा मुफ़्ती के विरोध में पोस्टर

लखनऊ: महबूबा मुफ्ती के देशविरोधी बयान के जवाब में उत्तर प्रदेश के युवा भाजपा नेता आशीष सिंह माही ने जम्मू कश्मीर हाउस के बाहर पोस्टर लगवाया है।

धारा 370 हटने के बाद से लगातार देशवोरोधी गतिविधियों में संलिप्त महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से देशविरोधी बयान देते हुए कहा कि जब तक हमें जम्मू कश्मीर का पुराना झंडा नहीं मिल जाता हम भारत तिरंगा भी नहीं उठाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल नहीं हो जाती हम धारा 370 की बहाली के लिए लड़ेंगे।

इसी के जवाब में  यूपी भाजपा नेता आशीष सिंह माही ने जम्मू कश्मीर हाउस के बाहर पोस्टर लगवाते हुए लिखा कि हिंदुस्तान के सम्पूर्ण भू भाग का एक एक इंच हिंदुस्तान का था है और रहेगा। साथ ही लिखा कि देश ऐसे देशद्रोहियों को जरूर सबक सिखाएगा।

वहीं योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने महबूबा मुफ्ती के बयान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “महबूबा मुफ्ती इमरान खान और राहुल गांधी की भाषा बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि नजरबंदी से बाहर आकर महबूबा मुफ्ती जिस तरह की भाषा बोल रही हैं, वो साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं।”

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि “ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के लोग हैं। ये कभी नहीं चाहते कि अखंड भारत और भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि हम देशहित में फैसले लेते हैं और फिर उनसे पीछे नहीं हटते।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चंद्रशेखर पर फायरिंग की खबर अपुष्ट, AIMIM प्रत्याशी बोले भीम आर्मी के गुंडों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया

Next Story

दशहरा में मोदी का पुतला जलाने वाले किसान नहीं, शाहीन बाग़ में CAA व 370 का विरोध करने वाला किसान संगठन है

Latest from अरे

पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक के बाद दौरा रद्द, पुलिस ने सुरक्षा आश्वासन दिया मगर आगे मिले प्रदर्शनकारी

फिरोजपुर: पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने…

‘मुस्लिम बच्चे स्कूलों में न करें सूर्य नमस्कार, ये सूर्य की पूजा का रूप है’: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का फरमान

लखनऊ: देश की एक बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्कूलों में…