/

जिसे भीम आर्मी ने बताया काला जादू कर कबूतर के लिए ढोंगी बाबा ने ठगे 7 लाख, वो तांत्रिक कुतुबुद्दीन था

पुणे: भीम आर्मी द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में ‘ढोंगी बाबा’ द्वारा 07 लाख रुपए लूटने की तथ्यात्मक भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।

दरअसल भीम आर्मी के राजनीतिक दल आजाद समाज पार्टी के प्रवक्ता सूरज कुमार बौद्ध ने लिखा कि पुणे में एक बाबा ने पहले पीड़िता के बेटे पर काला जादू का भय दिखाकर 07 लाख का कबूतर खरीदने को कहा। बाबा बेटे की जान कबूतर में डाल देगा। पीड़िता ने ढोंगी बाबा को 07 लाख रुपए दे दिया। कबूतर आया नहीं लेकिन बाबा पैसे लेकर फुर्र!

क्या थी असली घटना:

मौत का भय दिखाकर एक ढोंगी मुस्लिम तांत्रिक द्वारा एक परिवार को पौने सात लाख रुपए की चपत लगाए जाने का मामला पुणे में सामने आया है। अंधविश्वास के चक्कर में पुणे के कोंढवा निवासी परिवार के पौने सात लाख डूब चुके हैं। पाखंडी तांत्रिक कुतुबुद्दीन नाजमी ने परिवार के सदस्यों को मौत का डर दिखाकर साढ़े 6 लाख रुपये के कबूतर खरीदने को कहा था। इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित अबिजुर फतेहपुर वाला ने इस मामले में आरोपी कुतुबुद्दीन नजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

PC: Britanica

कबूतर खरीदने को प्रेरित किया:

पुलिस के अनुसार आरोपी तांत्रिक कुतुबुद्दीन ने परिवार से कहा था कि तुम्हारे बेटे पर किसी ने काला जादू किया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो सकती है। मौत का डर दिखाकर तांत्रिक ने पीड़ित परिवार को साढ़े 6 लाख रुपये के कबूतर खरीदने के लिए कहा था। उसने कहा था कि कबूतर खरीदने से बेटे पर आई मौत चली जाएगी बल्कि उसकी जगह पर कबूतरों की मौत होगी। इस प्रकार का अंधविश्वास पीड़ित परिवार के मन में पैदा करके आरोपी ने साढ़े 6 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में पुणे की पुलिस ने अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुत्र ने राम मंदिर को कम दान किया तो 95 वर्षीय विमला ने राशि बदल कर और ज्यादा दिलाया, कार्यकर्ता हुए भावुक

Next Story

सऊदी 54 हजार रोहिंग्या बांग्लादेश वापस भेजने की योजना में, कहा था नागरिकता विहीन लोगों को नहीं रखते

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…