राजस्थान: अन्य आरक्षित वर्गों की तरह सवर्णों को भी उम्र सीमा व आवेदन शुल्क में मिलेगी छूट

जयपुर: राजस्थान सरकार ने अन्य आरक्षित वर्गों की तरह ग़रीब सवर्णों को भी उम्र सीमा व आवेदन शुल्क में छूट की घोषणा की है।

बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये घोषणा की है। हालांकि घोषणा को राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

EWS में आयु सीमा में छूट की घोषणा:

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने EWS कैटेगरी के युवाओं को अन्य कैटेगरी के समान सरकारी नौकरी की भर्तियों सहित अन्य मामलों में आयु सीमा और फीस में छूट देने का निर्णय लिया है इससे अब EWS श्रेणी में आने वाले महिलाओं की तरह पुरूष अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही आवेदन फीस में भी में छूट की घोषणा से महिला और पुरूष दोनों वर्ग को फायदा होगा।

सवर्ण संगठनों ने जताया आभार:

हालांकि केंद्र सरकार द्वारा सवर्ण आरक्षण लाने के बाद राजस्थान में लगातार सवर्ण संगठनों द्वारा ये माँग उठाई जा रही थी। उधर EWS घोषणा के बाद सीएम हाउस पर बधाइयों का दौर जारी है।

सेवादल अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत की अगुवाई में समाज के लोग मिले और सीएम गहलोत से मिलकर बधाई दी। करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल मकराना भी सीएम से मिले और उन्होंने ने भी सीएम गहलोत का आभार जताया है।

कोटा में ब्राह्मण कल्याण परिषद ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया है। ये जश्न तुलसीमाता मंदिर, दशहरा मैदान के पास मनाया गया। परिषद संयोजक अनिल तिवारी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है।

EWS आरक्षण में आयु एवं फीस में छूट पर युवा नेता हेमंत जकड़ी ने सवर्ण समाज की तरफ से आभार जताया, उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील निर्णय है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा: नौकरियों व शिक्षा में कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा ?

Next Story

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…