सूरजभान सिंह : “गरीब सवर्णो को आरक्षण मिलना चाहिए पर उनकी न सुने जो नोटा को वोट देतें हैं”

बिहार : बिहार के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह का एक नया बयान सामने आया है। 25 अक्टूबर को एक रैली के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की गरीब सवर्णो को भी आरक्षण का पूरा अधिकार है । गरीब सवर्णो को अपने हक़ की लड़ाई लड़ते रहनी चाहिए और अपना हक़ मांगना चाहिए ।

वहीँ सवर्णो के एक तबके को निशाने पर लेते हुए कहा की आम सवर्णो को उन लोगो की बातें नहीं सुननी चाहिए जो कहते हैं कि हम चुनावों में नोटा दबाएंगे और किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे ।

बतौर सूरजभान “सवर्णो को भी आरक्षण का पूरा अधिकार है… सवर्णो में भी कई व्यक्ति दलित और गरीब हैं और जो आरक्षण का अधिकार रखते है इसलिए उन्हें भी 15% आरक्षण मिलना चाहिए, आपको अपने हक़ की लड़ाई लड़नी चाहिए पर उन लोगों का साथ मत दीजिये जो यह कहते हैं कि हम किसी भी पार्टी के साथ नहीं हैं और चुनावों में नोटा को वोट देंगे… आपको अपनी लड़ाई आराम से लड़नी है और मैं चाहता हूँ कि हमारे साथ यहाँ बैठे सभी नेता भी आपका साथ दें ।

कौन हैं सूरजभान सिंह :

बाहुबली नेता सूरजभान सिंह के खौफ का एक ऐसा समय था जब क्षेत्र में लोग इनके नाम से डरते थे। सूरजभान , अनंत सिंह के बड़े भाई हैं और दिलीप सिंह के शागिर्द रहे हैं । इन्होने मोकामा से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा में दस्तक दी थी। जिसके बाद बलिया से निर्दलीय सांसद चुने गए और फिर रामविलास पासवान के साथ मिल गए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चुनाव आयोग ने की केजरीवाल के 27 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका ख़ारिज

Next Story

केरल : मंदिरो में आरक्षण के तहत हुई पुजारियों की भर्ती

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…