सरदार, अंतरिक्ष से मैंने आपकी सबसे बड़ी मूर्ति देखी है – प्लैनेट, कामर्सियल सैटलाइट नेटवर्क

नईदिल्ली : जब देश की सभी 565 रियासतें अलग थलग पड़ी हुई थीं तब देश के एक बड़े किसान नेता को उन रियासतों को एक माला में पिरोने की जिम्मेदारी थमा दी गई थी |

सरदार पटेल नें अपने कुशल क्षमता से उस काम को बखूबी अंजाम दिया और इस तरह से भारत एक गणराज्य बना | उन्हीं की यादों को बनाए रखने के लिए तत्कालीन गुजरात के मुखिया नरेंद्र मोदी नें 31 अक्टू. 2013 स्टेच्यु आफ़ यूनिटी का शिलान्यास किया था  | इसके ठीक 5 साल बाद 31 अक्टू. 2018 को देश के पीएम नरेंद्र मोदी नें सरदार पटेल की जयंती पर स्मारक मूर्ति का पीएम नें अनावरण किया था |


सरदार के लिए इमेज परिणाम

स्टेच्यु आफ़ यूनिटी” जैसा कोई नहीं : सैन फ्रान्सिको की “प्लैनेट” संस्था

सरदार पटेल की यादों को सजोने के लिए बनाई गई स्मारक मूर्ति को अब एक विदेशी संस्था नें भी सराहा है | प्लैनेट नामक संस्था जोकि अमेरिकी राज्य कैलीफोर्निया के सैन फ्रान्सिको शहर में स्थित है |

संस्था नें 15 नवंबर को अंतरिक्ष से मूर्ति की तस्वीर भेजी है | इस तस्वीर को अंतरिक्ष की 597 फीट की ऊंचाई से लिया गया है जिसमें साफ दिखाई पड़ता है कि यह मूर्ति दुनिया की सबसे लंबी मूर्ति है |

संबंधित इमेज

प्लैनेट संस्था है क्या चीज :

यह संस्था अमेरिकी शहर सैन फ्रान्सिको में है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा कामर्सियल सैटलाइट नेटवर्क है और यह केवल ग्लोबल डाटासेट भेजती है |

अब बात अगर विशेष तस्वीर की करें तो इसे विशेष तकनीकी से लैस उपग्रह नें लिया है | इस तकनीकी को Oblique Skysat Image कहा जाता है |

जोकि अंतरिक्ष से सीधे धरती पर स्थित किसी भी चीज की एचडी इमेज व वीडियो कैप्चर करते है | इस प्लैनेट संस्था नें जो तस्वीर भेजी है उसमें अंतरिक्ष से सरदार पटेल की मूर्ति ही सबसे ऊंची दिखती है |

+ posts
Previous Story

“सवर्णो को देंगे पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा” – MP BJP मैनिफेस्टो

Next Story

सरकारी स्कूल में जाति के आधार पर मिलती है राशि, सवर्णो का सबसे बुरा हाल

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…