भू माफिया के खिलाफ लिखी खबर, माफिया ने पत्रकार पर ठोक दिया SC/ST एक्ट

राजस्थान(सिवाना): राजस्थान के सिवाना जिले से एससी एसटी एक्ट के बेजा इस्तेमाल का एक बार फिर से मामला सामने आया है। लम्बे अर्से से सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चर्चा में बने रहने वाले इस एक्ट ने एक बार फिर विरोध करने का कारण दे डाला है।

सिवाना से दैनिक भास्कर के पत्रकार पर एससी एसटी एक्ट लगने का मामला सामने आया है जिसके बाद पत्रकारों में डर की स्थिति बनी हुई है।

दैनिक भास्कर पत्रकार जोगसिंह राजपुरोहित ने भू माफियाओ के खिलाफ अवैध खनन पर 25 फरवरी को एक खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद वन विभाग की ओर से कार्यवाई करते हुए माफियाओ को खदेड़ दिया गया था।



जिसके बाद भू माफियाओ ने पत्रकार जोगसिंह के खिलाफ 16 मार्च को सिवाना थाना में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था।

झूठे मामले में फसाये जाने के बाद पत्रकार संघ ने इसका पुरजोर विरोध किया है वही सिवाना पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भायल ने एसपी व डिप्टी कलेक्टर को पत्रकारों के साथ ज्ञापन सौपा व जल्द से जल्द पत्रकार को आरोपमुक्त किये जाने की गुजारिश की है।

नरेंद्र सिंह ने बातचीत में हमें बताया की अगर जल्द ही कार्यवाई नहीं की गयी तो पत्रकार संघ प्रसाशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी करेगा।

मामले में भू माफियाओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर अभी तक कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुआ।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस दलितों व OBC को प्रोमोशन में आरक्षण के लिए करेगी संविधान संशोधन, घोषणापत्र में किया वादा

Next Story

SC-ST एक्ट: कोर्ट का फैसला, ‘शिकायतकर्ता का बयान काफ़ी नहीं, ठोस साक्ष्य जरूरी’

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…