कांग्रेस दलितों व OBC को प्रोमोशन में आरक्षण के लिए करेगी संविधान संशोधन, घोषणापत्र में किया वादा

नईदिल्ली : कांग्रेस नें घोषणापत्र में SC-ST व OBC के लिए प्रोमोशन में आरक्षण को लेकर संविधान संशोधन करने का वादा किया है |
मंगलवार को नईदिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी नें 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है | कांग्रेस नें यह घोषणा पत्र किसानों, महिलाओं, युवाओं, दिव्यांगों, जवानों, दलितों, ओबीसी जैसे सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए जारी किया है |
घोषणा पत्र में कांग्रेस नें दलितों व ओबीसी की वोट बटोरने के लिए बड़ा दांव खेला है, पार्टी नें कहा है कि अगर केंद्र में उनकी सत्ता आई तो दलितों व ओबीसी के लिए प्रोमोशन में आरक्षण को संविधान में संशोधन करके दिया जाएगा |
अनुसूचित जाति/जनजाति  व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कांग्रेस नें इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को निभाने का वादा किया है जैसा कि कांग्रेस नें अपने इस घोषणा पत्र की टैगलाइन ही रखी है ” हम निभाएंगे ” :
  •  एस.सी., एस.टी और ओबीसी जो कुल जनसंख्या का लगभग 75 प्रतिशत के करीब है, के लिए कांग्रेस एक समग्र और सकारात्मक कार्यक्रम का वायदा करती है। इसलिये, कांग्रेस समान अवसर आयोग स्थापित करने का वादा करती है, जो शिक्षा, रोजगार और आर्थिक अवसरों में बराबरी- और समान हिस्सेदारी – प्रदान करने के लिये सकारात्मक रणनीतियों और कार्यनीतियों की सिफारिश करेगा। हम समान अवसर आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे।
  • हम 200-बिंदु रोस्टर प्रणाली के मूल उद्देश्य और इरादे को बहाल करने के उद्देश्य से कानून पारित करेंगे, और इसे सभी संस्थानों में सम्पूर्णता के साथ लागू करेंगे।
  •  कांग्रेस 12 महीनों के भीतर सरकारी, अर्ध-सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के सभी केंद्रीय संगठनों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सभी बैकलॉग रिक्तियों को भरने का वादा करती है।
  •  कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के लिए पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने के लिये संविधान में संशोधन करने का वादा करती है।
  • कांग्रेस गैर-दलितों के कब्जे से पंचमी और महर भूमि का अधिग्रहण करके उससे एससी व एसटी को भूमि वितरित करगी।
  • हम एक योजना लागू करेंगे, जिसके तहत प्रत्येक एससी और एसटी बस्ती में पानी, सफाई, बिजली और आंतरिक सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जायेगी।
  • अनुसूचित जनजातियों की शैक्षिक और स्वास्थ्य जरुरतों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
  • हम वर्तमान में एससी, एसटी और ओबीसी अध्येताओं को मिलने वाली राजीव गांधी राष्ट्रीय अध्येतावृत्ति का विस्तार करेंगे और इसकी संख्या बढ़ाएंगे।
For SC-STs in Congress’s Manifesto 2019

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: चुनावी शोर के बीच कांग्रेस सरकार नें बंद किया सामान्यवर्ग निर्धन आयोग

Next Story

भू माफिया के खिलाफ लिखी खबर, माफिया ने पत्रकार पर ठोक दिया SC/ST एक्ट

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…