शहीदों के परिवारों को घर बनाने के लिए फ्री सीमेंट देगी ‘श्री सीमेंट’, देशभक्ति की हुई तारीफ़

नई दिल्ली: सीमेंट बनाने वाली कंपनी श्री सीमेंट पिछले 20 वर्षों में शहीद हुए सशस्त्र बल के परिवारों को घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट प्रदान करेगा।

दक्षिण पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने शुक्रवार को यहां ”प्रोजेक्ट नमन” पहल का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय परियोजना के तहत, एक शहीद के परिवार या अगले (1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019 के बीच) के परिवार को 4000 वर्ग फुट तक के भूखंड के आकार के क्षेत्र पर घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट प्रदान किया जाएगा।

कंपनी के एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक शहीद का परिवार भारत भर में फैले श्री सीमेंट के निर्माण की किसी भी सुविधा से सीमेंट खरीद सकता है। उधर इस पहल की लोगों ने तारीफ करनी शुरू कर दी है।

लेफ्टिनेंट जनरल ने लांच कार्यक्रम के दौरान कहा कि सही अर्थों में इस कंपनी ने सेना के इतिहास में शहीदों के परिवार के कल्याण के लिए नई जगह बनाई है और उम्मीद है कि अन्य बड़े उद्योग भी इस पुस्तक से एक पेज निकालेंगे और सेना और विशेषकर उन लोगों की ओर से देखेंगे जो कि मानव सेवा के लिए अपने परिवार को भूलते हुए जीवन बलिदान कर दिया। 

उन्होंने कहा कि सेना के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है और अन्य कॉरपोरेटों को भी इसी तरह की कल्याणकारी कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि घर बनाने के लिए सीमेंट सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें लगा कि नमन योजना शहीदों के परिवारों की आवास जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहद मददगार होगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलितों ने SC-ST एक्ट की धमकी व मारपीट कर कब्ज़ा ली गरीब ब्राह्मण की जमीन, आने जाने का रास्ता बंद

Next Story

‘दिल्ली को बार बार बंधक बनाया जा रहा, सड़कें बंद करना हो गैरकानूनी’- कपिल मिश्रा का राष्ट्रपति को पत्र

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…