महाराष्ट्र में सपा ने उठाई 5% मुस्लिम आरक्षण की मांग, उद्दव के मंत्री बोले आगामी दिनों में लिए जाएंगे फैसले

मुंबई: महाराष्ट्र में फिर मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण देने की माँग खड़ी कर दी गई है।

दरअसल महाराष्ट्र की महाविकास अगाडि की साझेदार समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने राज्य सरकार से विधानसभा सत्र में सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए कहा है।

इसके अलावा आजमी ने मांग की कि 5% मुस्लिम आरक्षण पर कानून पारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राज्य ऐसा करने में विफल रहता है तो वह राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।

वहीं सपा नेता अबू आजमी की मांग महाराष्ट्र सरकार के मंत्री तक भी पहुंच गई। इसी मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख कहते हैं, “हम मुस्लिम आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में इससे जुड़े फैसले लिए जाएंगे।”

मंत्री शेख ने यह भी कहा कि “सीएए-एनआरसी को लेकर राज्य में विरोध हो रहा है इसलिए इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।”

ज्ञात हो कि सपा विधायक अबु आसिम आजमी की अध्यक्षता में मुंबई में हुई ‘मिल्ली तहरीक फाउंडेशन’ की बैठक में अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर चर्चा हुई थी। बैठक के बाद अबु आजमी ने कहा था कि महाराष्ट्र में मुस्लिम आरक्षण की मंजूरी के लिए विधानसभा सत्र में आवाज उठाई जाएगी।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सपा नेता अबु आजमी ने मुस्लिम आरक्षण की बात की हो। इसके पहले अगस्त 2018 में सपा नेता अबू आजमी ने मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण की मांग करते हुए, मुस्लिम क्रांति मोर्चा को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो बंद होगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

श्रीनगर: इकलौते शाकाहारी कृष्णा ढावा मालिक के बेटे को मारी थी गोली, 11वें दिन मौत, मुस्लिम जनाब फोर्स ने ली जिम्मेदारी

Next Story

बंगाल: ममता बनर्जी ने फुरफुरा शरीफ को बांटे 2.60 करोड़ रुपए, सिद्दीकी कर चुके कांग्रेस लेफ्ट से गठबंधन

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…