अवंतीपोरा: जम्मू कश्मीर में सेना एवं सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां उन्होंने भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल आतंकी समेत तीन को ढेर कर दिया है।
शनिवार सुबह नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में मुठभेड़ शुरू हो गई जहाँ पुलिस और सेना काम ऑपरेशन को अंजाम दे रहे थे।
मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़े 03 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। बाद में तलाशी ली गई।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी वकील शाह आज के मुठभेड़ में निष्प्रभावी हो गया। वह भाजपा नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था।
बता दें कि इसी साल जून में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने एक भाजपा नेता और नगर पार्षद राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
त्राल के नगर पार्षद राकेश पंडिता त्राल पाईन में अपने दोस्त मुस्ताक भट्ट से मिलने गए थे, तभी यह घटना हुई थी। इस घटना में उसके दोस्त की बेटी को भी गोली लगने से गंभीर चोटें आई थी।
भाजपा नेता राकेश कश्मीरी पंडित समुदाय से आते थे, उन्हें सुरक्षा दी गई थी। राकेश पंडित नगर समिति त्राल के अध्यक्ष भी थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर ने ली थी।