फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में स्थित सेंट मेरी स्कूल का मामला सोमवार फिर तेज हो गया जब हिंदू संगठनों ने देवी देवताओं के अपमान को लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
सेंट मैरी पब्लिक स्कूल टोहाना के सामने सोमवार को सुबह से ही विहिप-बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। वहीं विवाद बढ़ता देख स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ ने माफी मांग ली।
स्कूल के बाहर धरने में भजन और जय श्री राम के नारे लगाए, स्कूल स्टाफ की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा किया गया और घण्टों तक भजन कीर्तन गाए गए।
इसी दौरान सबके बीच आकर स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ अपनी गलती स्वीकार करके माफी मांगी। तत्पश्चात पूरे मसले के निपटारे के लिए संगठनों द्वारा 9 सदस्यीय समिति को अंतिम निर्णय लेने की जिम्मेदारी दी गई।
काफी गहन विचार व सदस्यों के सुझाव व प्रांत स्तर पर वार्तालाप के बाद समिति द्वारा कुछ शर्तों के आधार पर माफी प्रदान की गई।
गौरतलब है कि करीब 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर रामायण प्रस्तुति को लेकर सेंट मैरी स्कूल टोहाना और डीएवी स्कूल में रामायण के पात्रों भगवान राम, लक्ष्मण जी व माता सीता का मजाकपूर्ण ढंग से दिखाया गया था।
बाद में मामले में कई हिंदू संगठन आगे आए और पूरे मामले में साथ मिलकर दोनो स्कूलों के भर धरना प्रदर्शन किया। धरने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मामला दर्ज करने की मांग की गई।