सलटोरा: 2 मई को आए बंगाल विधानसभा चुनाव परिणामों में दैनिक मजदूर की पत्नी चंदना बाउरी को भी जीत मिली है।
चंदना बाउरी को शालतोरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बनाया गया था। इस चुनाव में चंदना ने तृणमूल कांग्रेस के संतोष मण्डल को 4145 वोटों से हरा दिया है।
बता दें कि शालतोरा विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बनकुरा जिले के अंतर्गत आता है जोकि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
अब बात करें भाजपा उम्मीदवार चंदना की तो वह रोज मजदूरी कर कमाने वाले एक गरीब मिस्त्री की पत्नी हैं। चंदना बाउरी विधायक की टिकट पाने के बाद सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं। बीजेपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर उसके लिए प्रचार कर रहे थे।
चंदना को उम्मीदवारी मिलने का कारण था दलित बस्तियों में भाजपा के प्रसार के लिए की गई उनकी मेहनत। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अपने क्षेत्र के लोगों से बात चीत व उनके मुद्दे सुनने के लिए लोगों के साथ जमीन पर बैठकर काम करती हैं।
चंदना समय समय पर वंचित महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए उनके साथ सभा आयोजित करती रही हैं। इसके अलावा केंद्र में उनके पार्टी की सरकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका भी प्रचार प्रसार करती रही हैं।