उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड मुद्दे पर तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने CM से की मुलाकात, CM बोले- अहित नहीं होने दिया जाएगा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों और पण्डा समाज का किसी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के चल रहे आंदोलन के बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में केदारनाथ व बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।

इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड से तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूक धारियों और पण्डा समाज का किसी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी से संबंधित तीर्थ पुरोहितों के पक्ष को जानकर पूरी रिपोर्ट देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान को मूर्त रूप देने से पूर्व सभी संबंधित पक्षों की बात सुनी जाएगी और उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। बातचीत से सभी शंकाएं दूर की जाएंगी और जहां सुधार की जरूरत होगी, राज्य सरकार सुधार करेगी।

इस अवसर पर देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी और केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रहे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

J&K: सोपोर एनकाउंटर में 3 लश्कर आतंकी ढेर, इस साल कश्मीर में मारे गए 100 आतंकी

Next Story

लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के CEO ने परियोजना को लेकर CM योगी से की भेंट

Latest from ऋग्वेद

उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री”…