लग जा गले, रिश्तों को मिली हैं ये घडियां नसीब से

जयपुर : राजनीति में अक्सर एक बात कही जाती है सियासत का कोई रिश्ता नहीं होता ” | हां ये बात भी 100 टके की है लेकिन ये भी सही है कि ” राजनीति में मत का भेद होना चाहिए, न कि मन का ” | ऐसी ही एक तस्वीर आजकल लोगों को खूब भा रही है |

बुआ हारीं, भतीजा जीता किन्तु सियासी मंच में मिले गले :

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भले ही कुर्सी से हाँथ धोना पड़ा हो लेकिन इस हार में भी कई लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं | दरअसल बात उस समय की है जब एमपी के नए मुखिया श्री कमलनाथ की ताजपोशी हो रही थी | और वहां मौजूद थे सत्ता से बाहर हुई भाजपा के सभी राजनीतिक विरोधी |

ऐसे में श्री राजे भी थी और उन्हीं के भतीजे ज्योतिरादित्य फिर क्या था पारिवारिक रिश्तों का प्यार बुआ और भतीजों को सार्वजनिक मंच में भी गले मिलने से रोंक न सका और दोनों नें एक दूसरे को गले लगाया |

मामा, नाथ व महाराज के हाँथ उठे एक साथ :

अभी पिक्चर आधी ही थी इसका दूसरा भाग भी बेहद खास था जब एमपी के पूर्व मुखिया यानी शिवराज मामा भी उस सियासी महफ़िल में शिरकत कर रहे थे जिन्होंने उन्हें सत्ता से बेदखल किया था | लेकिन मामा जी नें नए सीएम कमलनाथ और कांगेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दोनों हांथ उठाकर ये जताना चाहा कि हमारे विचार अनेक हैं लेकिन हम जनता के लिए एक ही हैं |

इधर शिवराज पहले ही कह चुके हैं कि ” राज्य की जनता के भलाई के लिए विपक्ष की रचनात्मक व सकारात्मक जिम्मेदारियों के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ और इसके लिए मैं अपना पूरा सहयोग सरकार को दूंगा ‘ |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यूपी-बिहार व नौकरी वाले बयान से कमलनाथ आए लपेटे में

Next Story

फांसी देने वाला जज बिस्मिल के जवाब ‘सम्राट होने के लिए डिग्री जरूरी नहीं’ से भड़ उठा था !

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…