असम में गृहमंत्री ने उठाया जमीन जिहाद का मुद्दा, बोले- BJP आई तो लाएंगे ज़मीन जिहाद विरोधी कानून

कामरूप: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो ‘जमीन जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाएगी।

शाह असम के कामरूप जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा, ” हमने कई अन्य चरणों के बीच भूमि जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने का फैसला किया है।” इन बातों के खिलाफ कानून लाने का वादा 23 मार्च को भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में भी था। 

रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने बोडो समझौता कर असम में भय, आंदोलन, आतंक और हत्या की राजनीति को समाप्त करके गरीब के विकास की राजनीति की शुरुआत की।

उन्होंने असम में कांग्रेस व AIUDF के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी जी कहते हैं कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए बदरुद्दीन अजमल पहचान हो सकते हैं लेकिन असम के लिए नहीं हो सकते हैं। असम की पहचान श्रीमन शंकर देव, श्रीमन माधवदेव जी हो सकते हैं।

घुसपैठियों के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कहा कि अगर असम में गलती से भी कांग्रेस और बदरुद्दीन की सरकार आई तो असम में फिर से घुसपैठियों की बाढ़ आएगी। क्या आप असम में घुसपैठियों को चाहते हैं? असम घुसपैठिया मुक्त असम चाहता है की नहीं? कांग्रेस पार्टी घुसपैठिया मुक्त असम नहीं दे सकती।

आगे उन्होंने असम में जमीन जिहाद का भी मुद्दा उठाया और कहा कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा था। लैंड जेहाद के माध्यम से असम की पहचान को बदलने का काम बदरुद्दीन अजमल ने किया था। कांग्रेस आज उसी बदरुद्दीन अजमल के साथ है। 

उन्होंने बोडोलैंड समझौता पर कहा कि बोडो लैंड का समझौता समस्त असम के लिए शांति का पैगाम है। वर्षों से जो असम आतंकवाद के चलते युवाओं की जान गवाता था वो असम आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद से मुक्त होकर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।

काजीरंगा वनों पर कहा कि काजीरंगा के जंगलों में घुसपैठिए बिना रोक-टोक के गैंडों का शिकार करते थें। पूरे विश्व में गैंडा असम की पहचान बना हुआ है। पूरे काजीरंगा के जंगलों को घुसपैठियों से मुक्त कराने का काम भाजपा सरकार ने किया है। असम को आंदोलन मुक्त, आतंकवाद मुक्त बनाया है। अब हम असम को घुसपैठिया मुक्त और बाढ़ मुक्त बनाएंगे।

अंत में गृहमंत्री ने कहा कि असम में हर 5 वर्ष में करीब 7 प्रतिशत भूमि नदियां बहाकर ले जाती हैं। इसके संरक्षण के लिए ब्रह्मपुत्र के आसपास बड़े-बड़े तालाब बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बिखरी हुई पार्टी है। इनके पास भाई-बहन के पर्यटन के आलवा कोई एजेंडा नहीं बचा है। कांग्रेस असम का विकास नहीं कर सकते हैं। असम का विकास मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही कर सकती है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अंधविश्वासों पर फ़िल्म बनाने वाले आमिर खान ने कार्यक्रम में बताया था वो हीरोइनों के हाथों पर थूकते थे

Next Story

बांग्लादेश: इमारत में मिली बम जैसी वस्तु, पुलिस को PM मोदी की यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने का संदेह

Latest from चुनावी पेंच

यूपी निकाय चुनाव में सरकार को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव कराने के दिए निर्देश

लखनऊ- उत्तरप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है…

गोवा में भाजपा ने किया मुफ्त गैस का वादा साथ ही पेट्रोल और डीजल पर तीन साल के लिए राज्य शुल्क में कोई वृद्धि नहीं

गोवा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनावों…