“मै ब्राह्मणों को जनेऊ देख कर पीटता हूँ” बोलने वाले रमेश बिन्द को दिया BJP ने टिकट

मिर्जापुर: भदोही से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमेश बिन्द का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

वीडियो में भाजपा प्रत्याशी खुलेआम थाने को आग लगाने का दावा कर रहे है और ब्राह्मणो को रोड पर घसीट घसीट कर मारने की धमकी भी दे रहे है।

वीडियो में जनसभा को सम्बोधित करते हुए रमेश बिन्द कहते हुए दिख रहे है की अगर कोई ब्राह्मण एक भी बिन्द को मारता है तो हम लोगो के जनेऊ देख देख कर सौ ब्राह्मणो को पीटेंगे।

आगे रमेश बिन्द यह भी कह रहे है की मिर्जापुर में ब्राह्मण, बिन्द के नाम से कापते है।




आपको बता दे की रमेश बिन्द पहले बसपा पार्टी से विधायक रह चुके है। मंझवा से विधायक रहे बिन्द साहब कुछ दिनों पहले गठबंधन से भदोही सीट पर लोकसभा का टिकट मांग रहे थे परन्तु गठबंधन ने रंगनाथ मिश्रा को भदोही से टिकट दे दिया था।

टिकट न मिलने पर बिन्द जी ने भाजपा का दामन थाम लिया व बीजेपी ने उन्हें टिकट भी हाथो हाथ थमा दिया।

वही उनके प्रतिद्वंद्वी रंगनाथ मिश्रा ने उन्हें ब्राह्मण विरोधी करार दिया है व कहा की अगर यह व्यक्ति भदोही से जीता तो ब्राह्मणो को दर दर पिटा जाने लगेगा।

हालंकि पार्टी की तरफ से रमेश बिन्द की इस टिप्पणीपर कोई कार्यवाई नहीं की गयी है।

+ posts

1 Comment

  1. जब  जब कंपन हुई हैं ये धरती आतंकवाद के शूल से
    निकली तलवार म्यान से और युद्ध हुआ त्रिशूल से .

    जब हुआ पड़ोसी आतंक से पीड़ित -श्रीलंका के घाव.
    तब दूर नहीं समझो दुश्मन के दोझख भरे सैतानी पाँव.

    जिसका इरादा दुनिया में सैतानी ताक़त फैलाना हैं
    वहाँ चुप रहना गद्दारी हैं, सोते को तुम्हे जगाना हैं.

    कुछ चंद हैं ऐसे गद्दार जो दुश्मन पे आंखे मुदा हैं.
    सारे खानदान को रोजगार दें, संसद भेजना ही मुद्दा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

AAP मेनिफेस्टो: कॉलेजों में दिल्लीवालों को 85% आरक्षण; लोग बोले ‘CM भी दिल्ली का, बाहरी नहीं…’

Next Story

विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया नें रामायण पे जारी किया डाक टिकट

Latest from नेतागिरी

UP: SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण की मांग: कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन, कई जातियों को नहीं मिल रहा लाभ

फतेहगढ़: राष्ट्रीय इंडियन पार्टी सेक्युलर ने अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) आरक्षण में वर्गीकरण की मांग को लेकर…

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…