क्या राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनाएगा त्रिकोणीय संघर्ष ?

राजस्थान (जयपुर) : प्रदेश में तीसरे मोर्चे के लिए गठित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व सहयोगी दल 123 विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष की हालत को जन्म दे रहा है।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल खुद खींवसर विधानसभा क्षेत्र सहित दो विधानसभाओं से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इसके साथ साथ मारवाड़ की 44,बीकानेर संभाग की 24 और शेखावाटी की 15 समेत अन्य सीटों पर तीसरा मोर्चा चुनावी फाइट में रहेगा।तीसरा मोर्चा भाजपा और कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद अपने चुनावी पते दिखायेगा।
बसपा खुद के दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है लेकिन हनुमान बेनीवाल ने फलाना दिखाना से बातचित के दौरान कहा कि बसपा से कई सीटों पर गठबंधन के लिए बात जारी है,इसके लिये वो लगातार मायवती के संपर्क में है। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि पहली बार जाट समाज किसानों के हित के लिये जीतेगा और अन्य समाज को भी जिताएंगे।
भाजपा – कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद तीसरा मोर्चा खोलेगा अपने नाम-
बीजेपी और कांग्रेस के सभी टिकट वितरण के बाद तीसरा मोर्चा अपने नाम घोषित करेंगे।बीजेपी और कांग्रेस के टिकट वितरण होने के बाद कई नेता तीसरे मोर्चे में दिखायी देंगे।दोनों पार्टियों के नेता तीसरे खेमे में लगातार संपर्क में है,टिकट कटने पर ये तीसरे मोर्चे में दिखायी दे सकते है।
हनुमान बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा कि वो किसी समाज विशेष का विरोधी है।वो उन लोगो का विरोध करते है जो समाज में भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा दे रहे है और किसान विरोधी है।
आखिर में एक सुचना आपको बता दे की हनुमान बेनीवाल किसानों के मशिहे के रूप में राजस्थान में उभरे है।इनके भाषण में भाजपा और कांग्रेस से ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है।
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राज्यसभा सांसद ला रहा है राम मंदिर पर बिल

Next Story

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में काटा 31% विधायकों का पत्ता, पार्टी में मचा बवाल

Latest from राजस्थानी रण

टोंक डीएसपी को हटाये जाने पर ब्राह्मण समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा राजनैतिक दबाव के चलते किया गया निलंबित

टोंक- राजस्थान के टोंक जिले में डीएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा को निलंबित करने पर ब्राह्मण समाज…