14 अप्रैल से 500 शहरों में एक साथ यूथ फ़ॉर इक्विलिटी का जाति हटाओ सत्याग्रह

नईदिल्ली : राष्ट्रीय संस्था यूथ फॉर इक्विलिटी 14 अप्रैल को देशव्यापी शांतिपूर्ण सत्याग्रह की शुरुआत करने जा रही है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व राष्ट्रहित के मुद्दों पर 2006 से काम करने वाली यूथ फॉर इक्विलिटी (YFE) 14 अप्रैल को देशव्यापी शांतिपूर्ण सत्याग्रह की शुरुआत करने जा रही है। यह सत्याग्रह देश से जाति के समूल विनाश के लिए संसद के दोनों सदनों से नया कानून बनाने की मांग के लिए है। YFE भारत के लगभग 500 से ज्यादा जगहों में एक ही वक्त में मोमबत्तियां जलाकर पूरे देश में अपने तरह का पहला गैर राजनीतिक सत्याग्रह की शुरुआत कर रही है।
संविधान निर्माता बीआर अम्बेडकर की 128वीं जयंती पर यूथ फॉर इक्विलिटी समूचे देश में जाति हटाने के लिए शांतिपूर्ण मार्च करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
जातिगत नीतियों के विरोध के जरिए सामाजिक सद्भाव के लिए साल 2006 से निरंतर काम कर रही संस्था यूथ फॉर इक्विलिटी(YFE) अब संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर समूचे देश में जाति हटाओ का संदेश देगी। इसके लिए YFE के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर कौशलकांत मिश्रा ने सभी देशवासियों को इस सामाजिक आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आव्हान किया है।
इसके लिए YFE के आव्हान पर प्रदेश की सभी राजधानियों, देश के प्रमुख शहरों में 14 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे के बीच में इन सभी स्थानों पर (जिसमें भारत के लगभग 500 से ज्यादा जगहें हैं जिनमें करीब 150 शहर हैं) मोमबत्तियां जलाकर पूरे देश में अपने तरह का पहला गैर राजनीतिक सत्याग्रह की शुरुआत कर रही है जिसका उद्देश्य 2020 तक संसद से जातियों के समूल विनाश के लिए एक कानून पास करना है।
इधर राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ा कार्यक्रम इंडिया गेट पर शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा |
मिशन 2020 में देश की बहुत सारी गैर राजनीतिक संस्थाएँ शामिल हैं जो अलग अलग शहर में मिशन 2020 को सफल बनाने के लिए एक साथ साथ आए हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यादवों को OBC से हटाने के लिए कोर्ट में याचिका, 4 हफ़्ते में सरकार को देना होगा जवाब

Next Story

OBC आरक्षण 14 से 27% करने पर कमलनाथ सरकार को झटका, सुप्रीमकोर्ट नें भेजा नोटिस

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…