त्रिपुरा: इकराम हुसैन ने घुसपैठी रोहिंग्याओं को घर में शरण दी, घुसपैठी सहित हुसैन गिरफ्तार

सेपाहीजला: पुलिस ने शुक्रवार को रोहिंग्या समुदाय के दो लोगों को त्रिपुरा राज्य के सेपाहीजला जिले में सोनमुरा से हिरासत में लिया। उनकी पहचान नाज़िमुल्ला (19) और मीनारा (18) के रूप में की गई है।

पुलिस ने कहा कि दोनों व्यक्ति बांग्लादेश से त्रिपुरा आए और असम में गुवाहाटी जाने की योजना बनाई। दोनों ने दो-तीन दिन पहले और बॉक्सनगर के रास्ते अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की थी।

Rohingya Camp Bangladesh (R. Pic: NEN)

बताया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। भारत में पार करने के बाद, उन्होंने कथित तौर पर सोनमुरा के मणिपथहर इलाके में एक घर में शरण ली। पुलिस ने घर के मालिक इकराम हुसैन को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने उन्हें आश्रय प्रदान किया था।

बंगाल से भी गिरफ्तारी:

वहीं बांग्लादेश के एक शिविर से फरार 10 रोहिंग्या मुसलमानों को किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर 02501 अगरतला-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को यह गिरफ्तारियां आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने टिकटों और पहचान पत्रों की जांच के दौरान की थी। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में 793 भू-माफियों व गुंडों पर कार्रवाई कर मुक्त कराई गई ₹7800 करोड़ की भूमि

Next Story

अंबेडकरवादी कवि ने मंच पर सरस्वती प्रतिमा लगी होने पर अवार्ड लेने से किया मना, संस्था बोली प्रतिमा जरुरी कवि नहीं

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…