पहली बार 26 जनवरी परेड में शामिल होगी लद्दाख की झाँकी, सांसद बोले- मोदी है तो मुमकिन है

लद्दाख़: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी इस साल पहली बार राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख की झांकी में लेह जिले के थिकसे में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्रतिष्ठित थिकसे मठ को दर्शाया गया है, और यह क्षेत्र के सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है।

यह ऑप्टिकल, इंफ्रारेड और गामा-रे दूरबीनों के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थलों में से एक, लेह के पास हैले में स्थित भारतीय खगोलीय वेधशाला को भी प्रदर्शित करता है। लद्दाख की झांकी भी लद्दाख के कार्बन-तटस्थ होने के दृष्टिकोण को दर्शाती है।

मोदी है तो मुमकिन है: सांसद

वहीं झांकी के अभ्यास की तस्वीर साझा करते हुए लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि “नई दिल्ली में राजपथ पर आगामी भारतीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लद्दाख की झांकी। लद्दाख के मेरे प्यारे लोगों को बधाई और भारत के इतिहास में पहली बार हमें सम्मानित करने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद। हाँ! मोदी है तो मुमकीन है।”

17 प्रदेशों का प्रतिनिधित्व:

इस वर्ष की परेड में विभिन्न मंत्रालयों और तीन सशस्त्र बलों के अलावा कुल 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व राजपथ पर किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के दो संघ शासित प्रदेशों के विभाजन के बाद लद्दाख का केंद्र शासित प्रदेश 2019 में बनाया गया था। लद्दाख दल के सदस्यों ने खुशी जताई है कि उनकी झांकी इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘दीदी रामायणजी का पाठ करेंगी’: MP के प्रोटेम स्पीकर ने ममता बनर्जी को भेजी रामायण

Next Story

किसान आंदोलन स्थल पर खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए 1 करोड़ के ऑफर दिए जा रहे: हमले के बाद कांग्रेस सांसद बोले

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…