मंदसौर: जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र में लव जिहाद का पहला मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार इरफान नाम के युवक ने पहचान छुपाकर दो नाबालिग लड़कियों को शादी का लालच देकर पहले बुलाया फिर साथी सुहैल(19 वर्ष) के साथ मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। वहीं दोनों नाबालिग लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए भी प्रताड़ित किया गया।
घटना सुवासरा थाना क्षेत्र के पारदी खेड़ा गांव की है जहां एक दलित युवती से बिजनौर के मुस्लिम युवक ने पहचान छुपाकर फोन पर बात शुरू करी। इरफ़ान ने युवती को प्रेमजाल मे फंसाकर पड़ोस (सुवासरा) की ही एक अन्य नाबालिक युवती को बिजनौर बुलाने के लिए राजी कर लिया। वहीं जब दोनों लड़कियां आरोपियों के पास पहुंची तो उन्हें उनका असली नाम इरफान व सुहैल (19 वर्ष) पता चला। जिन्होंने युवतियों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते हुए बंधक बना 7 से अधिक दिनों तक बलात्कार किया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे की तलाश चल रही है। दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और राज्य के नए कानून Anti-conversion Law के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया है।
1 महीने पहले इरफान ने आकाश नाम से करी थी दोस्ती
पीड़िता 16 वर्षीय दलित लड़की ने हमें बताया कि एक महीने पहले एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया था। जिसमे इरफ़ान ने अपना नाम आकाश बताया था। इरफान ने नजदीकियां बढ़ाकर युवती और उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य युवती को शादी का झांसा देकर बिजनौर बुलाने के लिए राजी कर लिया। जिसके बाद उनके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया।
31 जनवरी को गायब हुई थी दोनों युवतियां, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
31 जनवरी को दोनों युवतियां अपने घर से गायब हुई थी जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा 1 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान, सुवासरा पुलिस की एक टीम ने दोनों लड़कियों की लोकेशन को ट्रेस किया। पुलिस दल ने लगातार एक हफ्ते तक दोनों लड़कियों की लोकेशन को यूपी के बिजनौर जिले के चांदपुर गांव में पाया। जिसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने मौके से साहिल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी इरफ़ान फरार होने में कामयाब रहा।
युवकों ने दोनों युवतियों पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
दोनों युवतियों ने पूछताछ में युवकों पर शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। युवतियों ने यह भी कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि आकाश का असली नाम इरफान था। जिसके बाद उन्होंने युवकों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग करी है।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.