शाजिया इल्मी को पूर्व बसपा सांसद ने दी अभद्र गालियां, केस दर्ज

बीजेपी नेता शाजिया इलमी ने पूर्व बीएसपी सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

साजिया ने आरोप लगाया है कि वह एक व्यवसाई चेतन सेठ द्वारा आयोजित पार्टी में बतौर मेहमान गई थी। जहां पर कई देशों के राजदूत और नामी हस्तियां शामिल थी। पार्टी में भारत कृषि कानून को लेकर चर्चा चल रही थी। जिसमें डंपी अहमद लगातार प्रधानमंत्री और बीजेपी के खिलाफ बोल रहे थे।

हनुमान जी के ऊपर बात करने पर भड़क गए डंपी

शाजिया ने आरोप लगाया कि पार्टी ने जब उन्होंने चिली के राजदूत से हनुमान जी के ऊपर कुछ बात की तो बीएसपी के पूर्व सांसद डंपी अहमद ने जोर से गाली दी। उनके खिलाफ अपशब्द बोले यहां तक की प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अपशब्द बोले। शाजिया ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ ऐसा व्यवहार इसलिए किया गया क्योंकि वह एक मुस्लिम होने के बावजूद बीजेपी में है।

5 फरवरी को हुई थी पार्टी

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने जिस पार्टी का जिक्र किया है दरअसल वह पार्टी 5 फरवरी को वसंत कुंज में चेतन सेठ द्वारा आयोजित की गई थी। पार्टी में कई देशी-विदेशी हस्तियां एवं प्रभावशाली लोग मौजूद थे। साजिया का आरोप है की उसी पार्टी में बीएसपी के पूर्व सांसद ने उनके साथ बदसलूकी की।

शाजिया इलमी ने कहा कि मैं बीजेपी में हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें और उनकी पार्टी को लेकर कोई अपशब्द का प्रयोग करेगा खासतौर से एक ऐसी जगह पर जहां कई विदेशी हस्तियां भी मौजूद थी। उन्होंने इस मामले में वसंत कुंज थाने जाकर एफ आई आर दर्ज कराई है।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तेलंगाना: पुलिसकर्मियों ने मोटी रकम लेकर एक ही पते पर रोहिंग्याओं को जारी किए 32 फ़र्जी पासपोर्ट, सस्पेंड हुए

Next Story

भीम आर्मी नेता व चंद्रशेखर के करीबी को दोहरे मर्डर केस में किया गया गिरफ्तार, आला क़त्ल तमंचा व चापड़ बरामद

Latest from नेतागिरी