पाली: राजस्थान में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों से मानवता को बार-बार शर्मसार होना पड़ रहा है अब ताजा मामला प्रदेश के पाली जिले में भी आया है।
दरअसल जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोजावर इलाके में एक 16 साल की नाबालिक लड़की के साथ आरोपी इमरान ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। और जब नाबालिग ने उससे शादी की बात कही तो इमरान ने मना कर दिया जिससे दुखी होकर नाबालिक लड़की ने जहर पी लिया।
आरोपी इमरान उस स्कूल के पास में मोबाइल की दुकान चलाता है जिस निजी स्कूल में नाबालिग पीड़िता पढ़ती थी, इमरान के पीड़िता के साथ संबंध थे और वह नाबालिक के साथ साल भर में लगभग 8 बार दुष्कर्म कर चुका था। इमरान ने नाबालिक को पहले प्यार के जाल में फंसाया और लगभग 1 साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा। लेकिन जब पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात कही तो इमरान ने शादी से इंकार कर दिया। जिस पर नाबालिग पीड़ितों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया तो परिवार के सदस्यों को मामले का पता लगा।
लड़की के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि इमरान इससे पहले भी कई लड़कियों के साथ ज्यादती कर उनकी जिंदगी को नर्क बना चुका है। लेकिन समाज में इज्जत खोने के डर से उन लड़कियों ने इमरान की शिकायत नहीं की अब जब इस लड़की ने हिम्मत दिखाई तो असलियत सबके सामने आई है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे बार-बार प्यार के नाम पर आत्महत्या की धमकी देता था। वह मोबाइल पर बात करते समय कहता था कि मुझसे बात नहीं करी तो मैं अपनी जान दे दूंगा और इसी के चलते डरा धमकाकर वह पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी इमरान के कई लड़कियों के साथ संबंध है। एक लड़की को तो इमरान के साथ संबंध के चलते 2 बार गर्भपात कराना पड़ा था। इमरान ने आत्महत्या के लिए उकसाया।
पीड़ितों ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास से पहले उसने इमरान के साथ वीडियो कॉल कर बात की और इमरान से उससे शादी करने की निवेदन की लेकिन इमरान ने यह कहकर उसे बड़ा झटका दे दिया कि “मेरा तो काम ही यही है”।
इसके बाद इमरान ने उसे वीडियो कॉल पर आत्महत्या के लिए उकसाया और पीड़िता ने जहर खा लिया।
मामले को लेकर हिंदू संगठनों और अन्य सामाजिक संगठनों में रोष है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जोजावर बस स्टैंड पर एकत्र हुए और उन्होंने उक्त घटना को लव जिहाद बताया। वहीं इस मामले में पाली पुलिस ने कहा है कि प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, प्रकरण में अनुसंधान जारी है।