मानवतावादी मदद की आड़ में आतंकी फंडिंग के आरोप में जर्मनी ने मुस्लिम संगठन पर लगाया बैन

बर्लिन: जर्मन सरकार ने बुधवार को एक मुस्लिम संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया जिसपर आरोप लगा है कि उसने अपने दान से विश्व स्तर पर आतंकवाद की मदद की।

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि जर्मन आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, पुलिस ने 10 जर्मन राज्यों में अनसार इंटरनेशनल से जुड़ी इमारतों पर छापा मारा। 

मंत्रालय ने आरोप लगाया कि धन इकट्ठा करने वाली संस्था ने कल्याणकारी परियोजनाओं में मदद की, जोकि सीरिया के अल-कायदा से संबद्ध संगठन जैसे कि नुसरा फ्रंट, फिलिस्तीनी समूह हमास और सोमालिया में अल-शबाब के रूप में वित्त समूहों की मदद के लिए चला गया।

एक आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया “अन्सार इंटरनेशनल नामक संस्था और उसके संबद्ध संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया। नेटवर्क अपने दान से विश्व स्तर पर आतंकवाद का वित्त पोषण करता है।”

1,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने जर्मनी भर में इमारतों और कार्यालय स्थानों पर छापा मारा और लगभग 150,000 यूरो ($ 180,000) जब्त किए।

जर्मन आंतरिक मंत्रालय होर्स्ट सीहोफ़र ने कहा, “जब आतंकवाद से लड़ना है, तो इसके धन स्रोतों को खत्म करने की जरूरत है।” उन्होंने आरोप लगाया कि अन्सार इंटरनेशनल “दुनिया के सामनवाद दृष्टिकोण को फैलाता है और दुनिया भर में मानवतावादी मदद के भेस में आतंक का वित्तपोषण कर रहा है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: गोवंश पशु का कटान कर बेचते थे माँस, आरोपी सास संजीदा व दामाद हसीब गिरफ्तार

Next Story

अलीगढ़: एम्बुलेंस ड्राइवर ही जरूरतमंद को 80 हजार में बेच रहा था आक्सीजन सिलिंडर, आरोपी अदनान गिरफ्तार

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…