नई दिल्ली: शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के गीता कॉलोनी इलाके से लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। पंजाब केसरी में छपी एक खबर के मुताबिक गीता कॉलोनी में एक हिंदू युवती ने जब धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया तो उसका लिव-इन पार्टनर उसे छोड़ कर भाग गया।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने करीब 2 वर्ष तक शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। अब जब शादी की बात आई तो वह शादी करने से इंकार कर अपने घर भाग गया।
यूं हुई थी दोनों में दोस्ती
रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय युवती परिवार सहित गीता कॉलोनी इलाके में रहती है। वह इवेंट्स में काम करती है। वर्ष 2018 में कृष्णा नगर के अंदर उसकी मुलाकात खुरेजी निवासी शाहरुख से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई। कुछ महीनो बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। अप्रैल 2019 में दोनों में किराए पर लेकर लिव-इन में रहने लगे।
युवती ने बताया कि एक बार शाहरुख़ के घरवालों ने दोनों को साथ देख लिया था, जिसके बाद युवक के परिजनों ने बुरी तरह पिटाई और हंगामा किया था। साथ ही वे शाहरुख को वहां से साथ ले गए थे। 13 अक्टूबर 2019 को शाहरुख नहीं होती को फोन किया उसे बताया कि वह मेरठ में है और वह उसे आकर ले जाए। युवती अपने एक दोस्त के साथ जाकर युवक को साथ ले आई।
दोबारा फिर लिव इन में रहने लगें
युवती शाहरुख़ को मेरठ से लाने के बाद गीता कॉलोनी में फिर लिव-इन में रहने लगी। दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। जब कभी युवती शादी के लिए कहती तो युवक टाल देता था।
शाहरुख युवती के साथ करता था मारपीट
लिव इन में रहने के दौरान एक बार युवती ने करवा चौथ का व्रत रखने के लिए कहा तो युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। आरोपी ने कई बार युवती को बेरहमी से पीटा। उसी से शादी करना चाहती थी मगर 5 अप्रैल 2021 को आरोपी को छोड़कर चला गया। शाहरुख ने युवती को ब्लॉक कर दिया।
पुलिस ने कई दिनों तक कटवाए थाने के चक्कर
युवती का आरोप है कि पुलिस कई दिनों तक मामले को टालती रही। जिसके कारण युवती लॉकडाउन में एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काटती रही। गीता कॉलोनी पुलिस का कहना था मामला जगतपुरी का है जबकि जगतपुरी पुलिस का दावा था कि अपराध गीता कॉलोनी इलाके में हुआ है तो केस वही दर्ज़ होगा। हारकर युवती ने डीसीपी शाहदरा डिस्ट्रिक को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। आखिर में जब बात SHO गीता कॉलोनी तक पहुंची तो उन्होंने अपने ही थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू कराई।
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
युवक के भाग जाने के बाद युवती गीता कॉलोनी पुलिस के पास गई तो थाने में कुछ पुलिस वालों ने युवती से युवक की गुमशुदगी दर्ज करवा दी। साथ ही कहा कि युवक वापस नहीं आया तो कुछ दिन बाद रेप केस दर्ज कर देंगे। मगर बाद में पुलिस कर्मियों ने युवती को फोन उठाने बंद कर दिए। युवती गीता कॉलोनी थाने जाती तो उसे जगतपुरी थाने भेज दिया जाता जगतपुरी जाती तो गीता कॉलोनी।
पहले खुद बदलना चाहता था धर्म
युवती ने बताया कि शाहरुख कोई काम नहीं करता था। गीता ही उसके सारे खर्चे उठाती थी। इसी चक्कर में आरोपी अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए भी तैयार था। इसके लिए उसने स्थानीय एसडीएम को लिखित में भी दिया था। मगर जब युवक के परिजनों ने युवती को अपनाने के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रखी तो उसने साफ इंकार कर दिया। युवती ने कहा कि वो नहीं चाहती कि शाहरुख अपना धर्म बदले इसलिए शाहरुख़ के परिजन उसे भी उसका धर्म बदलने के लिए न बोले।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.