/

सऊदी अरब से आए युवक ने गॉंव को बताया मिनी पाकिस्तान, MP पुलिस ने आरोपी अबरार खान को दबोचा

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने अपने गाँव को मिनी पाकिस्तान बताने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि 32 साल के अबरार खान ने अपने गांव की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली और लिखा कि ‘अमिरती – एक मिनी पाकिस्तान’

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम उनकी भी जानकारी जुटा रहे हैं जिन्होंने इस पोस्ट को लाइक किया है। हम गांव वालों को इस संबंध में चेतावनी भी जारी करेंगे कि वो इस तरह के कृत्यों में शामिल ना रहें।

गौरतलब है कि जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत अमिरती गांव के रहने वाले अबरार खान ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने ही गांव को मिनी पाकिस्तान बता दिया था। हालांकि ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद कई संगठनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।

लोगों की शिकायत के बाद जिले के सिविल लाइंस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी ओंकार तिवारी के मुताबिक आईटी एक्ट का नोडल थाना सिविल लाइन है, युवक के खिलाफ धारा 153 और आईपीसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ-साथ युवक का पासपोर्ट और वीजा भी जब्त किया जा रहा है, जिसके बाद वह सऊदी अरब नहीं जा पाएगा।

अबरार मूलतः रीवा जिले का रहने वाला है, कुछ महीने पहले वह सऊदी अरब से लौटकर आया है और इन दिनों गांव आया हुआ है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मुजफ्फरपुर: 50-60 गुंडों ने ब्राह्मण परिवार पर धावा बोल की तोड़फोड़-फेंका पेट्रोल बम , कमरे में बंद होकर की बहु-बेटियों की रक्षा

Next Story

MP सरकार ने कहा- ‘अथर्व वेद में वर्णित यज्ञ के महत्व की वैज्ञानिक आधार पर व्याख्या करें’

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…