अफगा‍निस्तान के नागरिकों को अब सिर्फ ई-वीजा पर भारत यात्रा करना अनिवार्य

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि अफगानिस्‍तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण सभी अफगानिस्तान के नागरिकों को अब से केवल ई-वीजा पर भारत यात्रा करना अनिवार्य किया गया है।

अफगानिस्‍तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ई-आपातकालीन एक्‍स-विविध वीजा के जरिए वीजा प्रक्रिया को सुव्‍यवस्थित करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि अब से सभी अफगा‍निस्तान के नागरिकों को केवल ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी है।

कुछ अफगानिस्तान के नागरिकों के पासपोर्ट गुम होने की रिपोर्टों को ध्‍यान में रखते हुए जिन सभी अफगानिस्तान नागरिकों को पहले वीजा जारी किए गए थे, लेकिन जो अब भारत में नहीं हैं, उनके वीजा अब तत्‍काल प्रभाव से अमान्‍य है।

भारत की यात्रा करने के इच्‍छुक अफगानिस्तान नागरिक ई-वीजा के लिए www.indianvisaonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: फ़र्ज़ी मुकदमे से परेशान RFC ठेकेदार नरेंद्र मिश्रा ने विधानसभा के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

Next Story

इंदौर: चूड़ी विक्रेता तस्लीम गिरफ्तार, चूड़ी पहनाने के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़ करने का है आरोप

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…