इस्लामाबाद: रविवार को दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच के दौरान मैदान में ही नमाज अदा करने के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने रिजवान की तारीफ की है।
भारतीय क्रिकेटरों के बीच खड़े नमाज अदा करते हुए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर व वक़ार यूनुस ने सराहा है।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि बल्लेबाज ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज अदा कर रहा था।
ट्विटर पर शोएब अख्तर ने रिजवान की प्रशंसा करते हुए कहा कि “अल्लाह उस सर को किसी और के आगे झुकने नहीं देता जो उसके सामने झुकाता है।”
शोएब अख्तर के अलावा वक़ार यूनुस ने भी घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी की है। ARY न्यूज में अख्तर के साथ डिबेट में वक़ार ने रिजवान की बल्लेबाजी की पहले तारीफ की। बाद में कहा कि “रिजवान ने मैच के दौरान हिंदुओं के बीच में नमाज अदा की, माशाअल्लाह ये उसकी बल्लेबाजी से भी खास लगा।”
गौरतलब है कि गत रविवार को दुबई में विश्वकप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रिजवान ने अपने कप्तान बाबर आजम के साथ नाबाद सलामी साझेदारी की जिसने भारत पर 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रिजवान ने इस मैच में 79 रन बनाए थे।