हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में घर में घुसकर लड़की के ऊपर एसिड अटैक कर घायल करने की घटना सामने आई है।
दरअसल हापुड़ जिले में सिम्भावली थानांतर्गत 15 वर्षीय युवती पर एसिड अटैक की घटना से हड़कंप मच गया था। घर मे युवती के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल आरोपी युवक फरार हो गया था। बाद में गंभीर हालत देख युवती को हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया।
बताया गया कि फरीदपुर गांव में युवती जब घर के अंदर बर्तन साफ कर रही थी, तभी एक युवक 6 फ़ीट दीवार फांदकर वहां पहुंचा और उस पर तेजाब फेंक दिया। जब लड़की ने शोर मचाया तो परिजन युवक के पीछे दौड़े लेकिन वह भाग निकला।
लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण सिम्भावली थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया।
वहीं इस पूरे मामले में हापुड़ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तत्काल तत्परता दिखाते हुए 06 घंटे के अंदर मुख्य अभि0 राहिल/रोहिल खान को आवश्यक बल प्रयोग कर हिरासत में लिया गया है। घायलावस्था में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
सूचना के मुताबिक पुलिस की गोली के भयानक दर्द से एसिड अटैकर कराहता रहा। डाक्टरों के मुताबिक जान बच गई पर घिसट घिसट के चलेगा। भागते वक्त फायरिंग की लिहाजा पुलिस को भी मजबूरन गोली दागनी पड़ी।
इस संबंध में हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिम्भावली थाना क्षेत्र में लड़की के ऊपर कुछ केमिकल/एसिड डालने से घायल लड़की को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। इस समय उपचाराधीन है एवं स्तिथि खतरे से बाहर है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।