राजपूत युवक से पूछी जाति, फिर चटाया गया थूक, ASI आकाश यादव पर आरोप

आगरा: आगरा के ताजगंज इलाके में एक राजपूत युवक ने ASI आकाश यादव पर जातिगत भेदभाव और अपमानजनक व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। युवक का दावा है कि पुलिस चौकी में उसे मारा-पीटा गया और जमीन पर थूका गया और उसे थूक चटाने को मजबूर किया गया। मारपीट की यह घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है।

पुलिस द्वारा जातिगत अपमान

कृष्ण राजपूत, जो कलाल खेरिया का निवासी है, ने बताया कि 25 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे वह अपने मार्केट के बाहर बैठा था। तोरा पुलिस चौकी से ASI आकाश यादव अपने साथियों के साथ दुकानों का निरीक्षण करने आए थे। दरोगा ने कृष्ण से वहां बैठने का कारण पूछा और फिर गाली देने लगे। उन्होंने कृष्ण से उसकी जाति पूछी और फिर अभद्र व्यवहार करने लगे। कृष्ण ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताया, जिस पर दरोगा ने धमकी दी कि वह उसका भूत उतार देगा।

जब कृष्ण के पिता ने इसका विरोध किया, तो दरोगा ने उनके साथ भी अभद्रता की। कृष्ण का आरोप है कि विरोध करने पर दरोगा ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद, दरोगा ने जमीन पर थूका और उसे चाटने को कहा। जब कृष्ण ने मना किया, तो उसे और पीटा गया।

ACP को जांच का आदेश

कृष्ण ने पुलिस कमिश्नर को सबूत के रूप में सीसीटीवी फुटेज और अपने शरीर पर चोटों के निशान दिखाए हैं। शनिवार को उसने पुलिस कमिश्नर से इस घटना की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, ACP को जांच सौंपी गई है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एसीपी ताज सुरक्षा को जांच के आदेश दिए गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि दोषियों को सजा मिल सके। इस घटना ने आगरा में कानून व्यवस्था और पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्राइवेट क्षेत्र में आरक्षण का बिल पेश, सांसद चंद्रशेखर ने किया पेश, स्पीकर ने बताया “महत्वपूर्ण मुद्दा”

Next Story

SC-ST एक्ट के दो मामलों से तंग आकर तोड़े हाथ-पांव, कहा झूठे नहीं, असली में जाएंगे जेल

Latest from उत्तर प्रदेश