UP: रायबरेली में फूलन देवी की मूर्ति लगाएगी सपा, 20 सितंबर को मूर्ति का अनावरण

रायबरेली: समाजवादी पार्टी नेरायबरेली में फूलन देवी की मूर्ति लगाने की घोषणा की है जिसका अनावरण 20 सितंबर को किया जाएगा।

जैसे -जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembley Election) करीब आता जा रहा है, वैसे -वैसे तमाम राजनितिक पार्टियों की चुनावी तैयारियाँ तेज होती जा रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) रायबरेली (Raibareli) के ऊंचाहार में सपा की पूर्व सांसद फूलन देवी (Phoolan Devi Statue) की मूर्ति लगाने जा रही है।

फूलन देवी की मूर्ति के अनावरण के मौके पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप और समाजवादी पार्टी के विधायक एवं प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज पांडे मौजूद रहेंगे। इससे पहले बिहार से आने वाले नेता मुकेश साहनी ने उत्तर प्रदेश में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की बात कही थी।

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी निषाद बहुल क्षेत्र में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करके निषाद जाति के मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खंधारीपुर मजरे जब्बारीपुर गांव में फूलन देवी की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी चल रही है। जब्बारीपुर गांव में निषाद बिरादरी की बहुलता है।

Rep. Image

20 सितंबर को होने वाले फूलन देवी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप और समाजवादी पार्टी के विधायक एवं प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज पांडे मौजूद रहेंगे।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: CM शिवराज ने सामान्य वर्ग आयोग बनाने की घोषणा की, बोले- हर वर्ग का कल्याण होना चाहिए

Next Story

झारखंड: माओवादी के नाम से लेवी मांगता था अपराधी, राइफल कारतूस समेत आरोपी मोहम्मद जब्बार गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…