नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में धारा 370 के हटते ही डाक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर में लागू हो गया। इससे उत्साहित हिंद मजदूर किसान समिति ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज सिंह ने हमें बताया कि संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस आशय का निर्णय किया है और संगठन के लोग इसको लेकर अत्यंत ही उत्साहित हैं।
नीरज सिंह ने बताया कि 6 फरवरी को मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गंगा स्नान करवा कर उसे जम्मू-कश्मीर के लिए ले जाया जाएगा। हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर जाने की तिथि का निर्धारण नहीं हो सका है। राष्ट्रीय नेतृत्व 6 तारीख को मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम में संभावित तिथि की घोषणा कर सकता है।
नीरज सिंह ने बताया कि उनकी टीम संगठन के जम्मू-कश्मीर की स्थानीय कमेटी से लगातार संपर्क में है। वहां मूर्ति की स्थापना श्रीनगर करना प्रस्तावित है इसके लिए संगठन की स्थानीय कमेटी जमीन की पहचान करने में लगी हुई है। और आशा है कि जल्द ही आवश्यक अनुमति मिलने के बाद मूर्ति स्थापना का उद्देश्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
नीरज सिंह के अनुसार जम्मू-कश्मीर जाने के लिए काफी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की टीम तैयार है लेकिन कितने लोग वहां जाएंगे इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा किया जाएगा। कल मूर्ति को गंगा स्नान करवाने के बाद इस विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा कि कितनी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अंत में उन्होंने कहा कि संगठन आवश्यक अनुमति के लिए प्रयासरत है और अनुमति प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
#FreelanceJournalist #FreelanceThinker #Political_Critic #Vlogger #Blogger #CurrentNews #YouTuber