ASP and Bhim Army leader Deepu Nishad with Bhim Army Chief(First from left)
/

भीम आर्मी नेता व चंद्रशेखर के करीबी को दोहरे मर्डर केस में किया गया गिरफ्तार, आला क़त्ल तमंचा व चापड़ बरामद

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के नवाबगंज थानाक्षेत्र में रंजिश के चलते हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने भीम आर्मी के नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार भीम आर्मी नेता वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है और इन दिनों प्रयागराज जिले के अध्यक्ष के रुप में काम कर रहा था, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद का बहुत करीबी भी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से काला कत्ल में प्रयुक्त तमंचा व चापड़ बरामद कर लिया है और कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। 

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक नवाबगंज थाना इलाके में स्थित उजियारीपुरवा गांव निवासी किसान जयराम निषाद के चार बेटों में दूसरे नंबर का बेटा 26 वर्षीय राजकुमार पेंटिंग व फर्नीचार की ठेकेदारी का करता था। वह परमियापुरवा गांव निवासी कार चालक दोस्त रवि कुमार के साथ बातचीत कर रहा था। तभी इलाके में रहने वाले बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व वर्तमान में भीम आर्मी नेता दीपू निषाद के इशारे पर विकास उर्फ विक्का, आकाश, विशाल व एक अन्य ​ने मिलकर दोनों को घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने दोनों को दोस्तों पर गोली से भी फायर किया। दोनों की जघन्य हत्या के बाद सभी हमलावर मौके से भाग निकले। 

भीम आर्मी नेता समेत चार हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीआईजी के आदेश पर एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने स्वरुप नगर क्षेत्राधिकारी महेन्द्र सिंह देव के नेतृत्व में नवाबगंज थाना समेत सर्विलांस की चार पुलिस टीमों को हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। सभी टीमों ने रातभर ताबड़तोड़ दबिशें हत्यारोपियों की तलाश में दी और शनिवार की सुबह भीम आर्मी नेता दीपू निषाद समेत आकाश, विशाल व विकास को गिरफ्तार कर लिया। 

आला कत्ल पुलिस ने किया बरामद

भीम आर्मी नेता समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दोहरे हत्याकांड में प्रयुक्त आला क़त्ल तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस समेत चापड़ बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक हत्यारोपी के शरीर पर रक्तरंजित कमीज पहने पकड़ा गया है। साथ ही उसके सिर पर भी काफी खून लगा है। इससे देर रात उजियारी पुरवा में दोस्तों की हत्या की वारदात को बयां कर रहा है। 

आरोपी भीम आर्मी नेता पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमें 

डबल मर्डर की घटना में गिरफ्तार भीम आर्मी नेता दीपू निषाद पर पूर्व में भी कई संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इनमें सेवन सीएल, गुण्डा एक्ट, शांति भंग, हत्या सहित सात मुकदमें दर्ज हैं। वहीं देर रात डबल मर्डर की घटना में भी एससी/एसटी एक्ट समेत हत्या का प्रयास व हत्या आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यही नहीं दीपू पूर्व में बसपा पार्टी से कल्याणपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है। मौजूदा में जिला पंचायत सदस्य भी है। 


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शाजिया इल्मी को पूर्व बसपा सांसद ने दी अभद्र गालियां, केस दर्ज

Next Story

दलित बहुल गाँव में ब्राह्मण बच्ची की रेप कर हत्या, पिता है मंदिर में पुजारी

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…