CM बनें फडनवीस; राउत बोले- 9 बजे तक अजित साथ में फ़िर अचानक लुप्त, तभी शक हुआ था

मुंबई : बड़ा उलटफेर करते हुए देवेंद्र फडनवीस नें NCP के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है |

सुबह उठते ही महाराष्ट्र  से ऐसी खबर आई जैसे  सर्जिकल स्ट्राइक के समय आई थी | हालाँकि ये पालिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक है  और करने वाली है  सत्ताधारी BJP |

Devendra Fadnavis Takes Oath As 2nd Term Maharashtra CM

राज्य में बड़ा उलटफेर करते हुए  देवेंद्र फडनवीस नें  लगातार दूसरी बार महाराष्ट्र के CM पद की शपथ ले ली | साथ ही शरद पवार के भतीजे अजित पवार में सरकार में शामिल हुए हैं और उन्होंने डिप्टी CM पद की शपथ ली |

इसी बीच राज्य से राष्ट्रपति शासन खत्म करने की अधिसूचना भी ज़ारी की गई | उधर सरकार बनने पर शरद पवार नें कहा, “BJP को अजित पवार का समर्थन देना ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है नाकि NCP का | और हम उनके इस निर्णय का समर्थन नहीं कर रहे हैं |”

इधर चुनाव से लेकर सबसे ज्यादा मीडिया में दिखने वाले शिवसेना के संजय राउत जब शायरी लिख रहे थे उसी वक्त देवेंद्र फडनवीस शपथ ले रहे थे | उन्होंने शायरी लिखी  थी “जिस जिस पर जग हँसा है, उसी नें इतिहास रचा है !”

सब कुछ हो जाने के बाद राउत बोले “कल 9 बजे तक महाशय अजित पवार साथ में बैठे थे अचानक से ग़ायब हो गए बाद में वो नजर से नजर नहीं मिला कर बात नहीं कर रहे थे उससे हमें शक हुआ था |

आगे राउत बोले “शरद पवार से इस फ़ैसले का कुछ लेना देना नहीं है, अजित पवार नें महाराष्ट्र की जनता से धोखा किया है |”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘JNU में छात्रों को रोज समस्या होती है इसे हरियाणा करदो शिफ़्ट’- BJP प्रवक्ता नें HRD को भेजा पत्र

Next Story

HRD का IITs में आरक्षण का निर्देश: डायरेक्टर्स बोले हिम्मत है तो क्रिकेट भी आरक्षित करे सरकार !

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…