बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने 551 कन्याओं का विवाह कराने की घोषणा की है।
अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट से विधायक ने कहा कि मैं पुनः 9 मई 2021 को स्वामी खपड़िया बाबा के आश्रम पर 551 कन्याओं का शादी कराने जा रहा हूँ। अधिक से अधिक संख्या में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि हर साल की तरह ये सामूहिक विवाह कार्यक्रम बलिया जिले में खपड़िया बाबा आश्रम, संकीर्तन नगर बैरिया में आयोजित किया जाएगा।
आरक्षण को मानते हैं जातिवाद का कारण:
सुरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा था कि आज जातिवाद केवल SC/ST एक्ट की वजह से है। यदि इस कानून को खत्म कर दिया जाए तो छुआछूत भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण ने ही समाज में जातिवाद को जिंदा कर रखा है।
2019 में 251 जोड़ों की कराई थी शादी:
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मई 2019 में समाज में सामाजिकता का परिचय देते हुए 251 जोड़ों की शादी कराई थी। सुरेंद्र सिंह ने हर जाति-धर्म की गरीब बेटियों का कन्यादान कर समाज को एक बड़ा संदेश देते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि बेटियां अब असहाय नहीं रहेंगी। मोदी जी और योगी जी के शासनकाल में उनका भी सपना पूरा होगा।
जिन सैकड़ों जोड़े की शादी कराई थी। उनमें तमाम ऐसे गरीब घर की बेटियां शामिल थीं जिनके घर के मां-बाप अपनी बेटी की शादी इसलिए नहीं कर पाता था कि उनके पास पैसे नहीं होते हैं और अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते और सपने पूरे नहीं हो पाते।
बेटियों को दहेज के रुप में दिया था उपहार:
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने सभी बेटियों को उपहार भेंट किया था। जिसमें घरेलू समान जो लड़की पक्ष वाले देते हैं वह भेंट दिया गया था।