श्रीराम व ब्राह्मणों के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे नंद कुमार के बघेल विरुद्ध सड़कों पर उतरा ब्राह्मण समाज, FIR भी दर्ज़

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ ब्राह्मण समाज सड़कों पर उतर आया है। दर्शन नंदकुमार पिछले कई दिनों से ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और विद्वेष फैलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर बहिष्कार करने की बातें कहीं थी। जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में काफी रोष है।

आज जगह-जगह नंद कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। कहीं नंदकुमार का पुतला दहन किया गया, तो कहीं उनकी फोटो जूतों तले रौंदी गई। विरोध प्रदर्शन के साथ- साथ नन्द कुमार के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज़ कराई जा चुकी है। नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर जिले के दीनदयाल नगर थाने में धारा 153 (A) और 505 (1) (b) के अंतर्गत विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता घृणा या वैमनस्य की भावना पैदा करने के आरोप में FIR हुई है।

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिता के इस बयान से मुझे भी दुख हुआ है। सरकार में कानून के ऊपर कोई भी नही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।

आपको बता दे कि बीते दिनों बघेल ने स्थानीय मीडिया से कहा “मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को अपने गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें। ब्राह्मण सुधर जाएं या वोल्गा नदी (यूरोप की सबसे लंबी नदी) के तट पर वापस जाने के लिए तैयार रहें।” उन्होंने कहा, “दक्षिण में स्टालिन ने कहा है कि सभी मंदिरों को शिक्षा केंद्र बनाएंगे। वहां तो अनाथ हो गए हैं, ऐसी दुर्गति उत्तर प्रदेश में भी होगी।”

इससे पहले भी नंद कुमार बघेल ने दिसंबर 2018 में भूपेश बघेल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मणों को शामिल करने पर भी विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि ब्राह्मणो को जितना हिस्सा मिलना था उतना हिस्सा मिल चुका है इसकी बजाय उन्होंने कवर्धा से विधायक मोहम्मद अकबर को मंत्री बनाये जाने का समर्थन किया था।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: बदायूँ के ‘लवेला चौक’ का नाम अब होगा ‘परशुराम चौक’, योगी सरकार के मंत्री ने भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया

Next Story

MP में MBBS छात्र फाउंडेशन कोर्स में पढेंगे हेडगेवार, दीनदयाल उपाध्याय, आचार्य सुश्रुत व महर्षि चरक के विचार

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…